मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों का अब मनचाहा ट्रांसफर व पोस्टिंग होगी. इसके लिए बैंक की ओर से तैयार नये ट्रांसफर पॉलिसी पर बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. चेयरमैन बीएस हरिलाल ने शनिवार को बताया कि नये प्रस्ताव से अधिकारियों व कर्मचारियों को काफी फायदा होगा.
उन्हें अपने परिवार के साथ रह कर नौकरी करने का मौका मिलेगा. हालांकि, इसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. अपने परफॉरमेंस पर हमेशा ध्यान देना होगा. क्योंकि अधिकारियों का खुद से वार्षिक परफॉरमेंस रिपोर्ट भी भरनी पड़ेगी. यह रिपोर्ट क्षेत्रीय प्रबंधक के माध्यम से बैंक के जीएम व चेयरमैन तक पहुंचेगा. इसके बाद ट्रांसफर के लिए आवेदन को परफॉरमेंस रिपोर्ट से मिलान कर किया जायेगा.
* खोली जायेंगी 417 नयी ब्रांच
उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक चालू वित्तीय वर्ष में आरबीआइ से लाइसेंस धारी 417 नया
ब्रांच खोलेगा. इसमें से सूबे के डेढ़ दर्जन
* जिलों के 400 अल्ट्रा स्मॉल ब्रांच को मुख्य
* ब्रांच में ट्रांसफर किया जायेगा, जबकि 17 नया ब्रांच खोले जायेंगे.