11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साढ़े छह घंटे विलंब से गयी अवध एक्सप्रेस

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से बांद्रा जाने वाली अवध एक्सप्रेस रविवार को साढ़े छह घंटे विलंब से मुजफ्फरपुर से गयी. इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हुई. यात्रियों ने सुबह में हंगामा भी किया. इस संबंध में रेल कर्मचारियों ने कहा कि डाउन ट्रेन के विलंब से आने से ट्रेन को लेट से रवाना किया […]

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से बांद्रा जाने वाली अवध एक्सप्रेस रविवार को साढ़े छह घंटे विलंब से मुजफ्फरपुर से गयी. इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हुई. यात्रियों ने सुबह में हंगामा भी किया. इस संबंध में रेल कर्मचारियों ने कहा कि डाउन ट्रेन के विलंब से आने से ट्रेन को लेट से रवाना किया जा रहा है.

ट्रेन का समय सुबह छह बजे होने से यात्री तीन चार बजे से ही जंक्शन पहुंच गये. दूर से आने वाले यात्री देर रात से ही जंक्शन पर रुके थे. इसके बाद सुबह में करीब छह बजे एनाउंस किया गया कि ट्रेन लेट जायेगी. इससे यात्री परेशान हो गये.
ठंड में उनके पास रुकने के लिए जगह नहीं थी. वह किसी तरह घूम कर समय पास करने लगे. इसके बाद यात्रियों का एक गुट पूछताछ काउंटर के पास पहुंच कर ट्रेन के बारे में पूछताछ की. संतोषजनक जवाब नहीं होने मिलने पर हंगामा किया. यात्रियों ने कहा कि एक दो घंटे लेट है, ताे दिक्कत नहीं. लेकिन छह घंटे बहुत है.
पोरबंदर एक्सप्रेस में नहीं हुई सफाई. मुजफ्फरपुर से पोरबंदर जाने वाली पोरबंदर एक्सप्रेस रविवार को बिना सफाई के रवाना हो गयी. इस वजह से यात्री परेशान रहे. इसको लेकर वरीय अधिकारियों से शिकायत भी की.
इसके बाद एक कर्मचारी ने एसी बोगी के सीट को उपर से साफ कर दिया. एसी बोगी में अपने परिजन को छोड़ने आये राजेश चौधरी ने कहा कि बोगी में जब हम लाेग गये तो गंदगी मिली. हंगामा के बाद कर्मचारियों ने साफ कर दिया. सीट पर धूल के साथ साथ खाली बाेतल पड़ा था.
ये ट्रेनें रही लेट
राप्ती सागर छह घंटे
जननायक एक्सप्रेस तीन घंटे
स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस आठ घंटे
पोरबंदर एक्सप्रेस डाउन चार घंटे
साबरमती एक्सप्रेस डाउन चार घंटे
\
मालगाड़ी पर लदी पटरी की ठोकर से गार्ड केबिन क्षतिग्रस्त
मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर जंक्शन पर मोतिहारी रूट से आयी मालगाड़ी पर लदे रेल (पटरी ) की ठोकर से गार्ड केबिन क्षतिग्रस्त हो गया. वही गार्ड बाल बाल बच गया.गार्ड ने घटना की जानकारी परिचालन विभाग को दिया. फिर परिचालन ने अन्य विभागों से संपर्क कर मामले की जानकारी दी.
जानकारी के अनुसार पूरी मालगाड़ी पर भारी मात्रा में रेल (पटरी) लदी हुई थी. मुजफ्फरपुर जंक्शन के लाइन संख्या सात पर आने के बाद जब ब्रेक लिया गया, तो उसमें से एक रेल गार्ड केबिन में जाकर घुस गया. प्रेशर अधिक होने से केबिन का लोहा पूरी तरह से टेढ़ा हाे गया.
अधिकारियों ने कहा कि बड़ी घटना टल गयी. क्षतिग्रस्त केबिन को ठीक किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें