मुजफ्फरपुर : पूर्व मेयर समीर हत्याकांड में शंभु सिंह की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी. कटरा थाना के धनौर निवास शंभु सिंह की ओर उनके अधिवक्ता प्रियरंजन उर्फ अन्नू ने न्यायालय के समक्ष अपना पक्ष रखा.
प्रभारी पीपी बच्चा पाठक ने जमानत का पुरजोर विरोध किया. न्यायालय ने दोनो पक्षों के बहस के बाद जमानत आवेदन खारिज कर दिया. पूर्व में मंटू शर्मा एवं प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष कुमार शाही की अग्रिम जमानत आवेदन पर जिला जज शैलेंद्र कुमार सिंह ने सुनवाई के बाद खारिज कर दिया था. कोर्ट शंभु-मंटू, आशुतोष व राजू के खिलाफ वारंट जारी कर रखा है.