मुजफ्फरपुर : बेला औद्योगिक क्षेत्र के फेज टू स्थित रमन फ्लावर मिल से अपराधियों ने गुरुवार को दिनदहाड़े 4.60 लाख नकद व दो मोबाइल लूट लिये. पैदल पहुंचे तीन नकाबपोश अपराधियों ने अकाउंटेंट अनिल कुमार श्रीवास्तव व कैशियर बीपी श्रीवास्तव के सिर पर पिस्टल सटा वारदात को अंजाम दिया.
लूटपाट करने के बाद अपराधी दोनों कर्मी को ऑफिस में बंद कर दक्षिण की ओर भाग निकले. अपराधियों ने चार मिनट के अंदर इस वारदात को अंजाम दिया. लूट की सूचना पर बेला थानेदार रमेश मिश्रा पहुंच और मामले की छानबीन की. घटना के बाबत मिल के मालिक शिव नारायण सिंह ने तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दी है.
कनपटी पर पिस्टल सटा मांगी काउंटर की चाबी. मुशहरी थाना क्षेत्र के रोहुआ निवासी अकाउंटेंट अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दोपहर दो बजे छोटे मालिक जयनारायण सिंह खाना खाने मिल से सटे अपने दूसरे प्लांट पर चले गये थे. सवा दो बजे तीन अपराधी ग्राहक बनकर अंदर घुसे. गेट तक चेहरा खुला था. गेट के अंदर घुसते ही गमछा से चेहरा ढक लिया. ग्रिल से अंदर आते ही उसके ऊपर पिस्ताैल
तान दिया और काउंटर की चाबी मांगने लगे. अनिल ने कहा कि चाबी उसके पास नहीं है तब बदमाशों ने दूसरे केबिन में काम कर रहे अकाउंटेंट बीपी श्रीवास्तव के पास गये. उनका दराज खुला देख दोनों मोबाइल लूट लिया. इसके बाद वापस आ गये और तीनों ने मिलकर कैश काउंटर तोड़ दिया. उसमें रखे 4.60 लाख नकद लूट लिया.
कनपटी पर पिस्टल सटा मांगी काउंटर की चाबी
मुशहरी थाना क्षेत्र के रोहुआ निवासी अकाउंटेंट अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दोपहर दो बजे छोटे मालिक जयनारायण सिंह खाना खाने के लिए मिल से सटे अपने दूसरे प्लांट पर चले गये. सवा दो बजे तीन अपराधी ग्राहक बनकर अंदर में घुसे. गेट तक चेहरा खुला था. गेट के अंदर घुसते ही गमछा से चेहरा ढक लिया. ग्रिल से अंदर आते ही उसके ऊपर पिस्ताैल तान दिया. उसके बाद काउंटर की चाबी मांगने लगा. उसने अपने पास चाबी होने से इनकार किया तो बदमाशों ने दूसरे केबिन में काम कर रहे अकाउंटेंट बीपी श्रीवास्तव के पास गये. उनका दराज खुला देख दोनों मोबाइल लूट लिया. इसके बाद वापस उनके केबिन में आ गये. तीनों ने मिलकर कैश काउंटर को तोड़ दिया. उसमें रखे 4. 60 लाख नकदी लूट ली.
– प्लास्टिक के झोला में पैसा रखकर ले गये अपराधी अकाउंटेंट ने बताया कि बुधवार का सेल का 3 लाख 80 हजार रुपये रखा था. गुरुवार की दोपहर तक कुल 4 लाख 60 हजार रुपये हो गये थे. मालिक के खाना खाकर वापस लौटने के बाद पैसा बैंक जानेवाला था. अपराधियों ने पैसा लूटने के बाद प्लास्टिक के झोला में रख लिया. अपराधियों की उम्र 18 से 25 के बीच रही होगी. वे आपस में आम बोल- चाल की भाषा में बातचीत कर रहे थे.
– अपराधियों द्वारा लूटा गया एक मोबाइल दिघरा से बरामद
बालूघाट न्यू कॉलोनी निवासी मिल मालिक शिवनारायण सिंह ने बताया कि घटना के समय वे गायघाट टॉल प्लाजा में नये प्राजेक्ट का काम करा रहे थे. इस बीच फोन पर कैश लूट होने की सूचना मिली. बेला पुलिस जाकर छानबीन की है. अपराधियाें द्वारा लूटा गया दाे माेबाइल में एक माेबाइल बरामद हाे गया. दिघरा में माेबाइल फेंका हुअा था. दिघरा से ही किसी ने काॅल किया.
नहीं लगा था सीसीटीवी कैमरा, घटना के समय गार्ड लोड करा रहा था चोकर
पुलिस छानबीन के लिए मिल पहुंची तो वहां सीसीटीवी कैमरा नहीं मिला. गेट पर गार्ड की तैनाती के बारे में पूछा गया तो अकाउंटेंट ने बताया कि वह साइड में चोकर लोड करवा रहा था.