सकरा : बरियारपुर ओपी क्षेत्र के बाजी हाट पर मंगलवार की शाम स्थानीय लोगों ने दो युवकों को पकड़ कर पिटाई कर दी. दोनों को पुलिस को बुलाकर सौंप दिया.
पुलिस ने दोनों को सकरा रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया. पकड़े गए युवकों में समस्तीपुर जिला के ताजपुर निवासी राहुल तिवारी (20) व सागर तिवारी (20) शामिल हैं. युवक के पास एक बाइक भी जब्त की गयी है. एसआइ ब्रजेश नंदन पाठक ने बताया कि लिखित शिकायत नहीं मिली है.