11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : फिर एसकेएमसीएच पहुंची व्यापमं घोटाले की आंच

मुजफ्फरपुर : श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसकेएमसीएच) के करीब एक दर्जन और छात्र-छात्राएं व्यापमं (मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल) घोटाले की जांच के घेरे में आ गये हैं. इन छात्र-छात्राओं के बारे में सीबीआइ को कुछ प्रमाण मिले हैं. घोटाले की जांच कर रही सीबीआइ ने कॉलेज के प्राचार्य से संबंधित छात्रों के बारे में […]

मुजफ्फरपुर : श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसकेएमसीएच) के करीब एक दर्जन और छात्र-छात्राएं व्यापमं (मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल) घोटाले की जांच के घेरे में आ गये हैं. इन छात्र-छात्राओं के बारे में सीबीआइ को कुछ प्रमाण मिले हैं.

घोटाले की जांच कर रही सीबीआइ ने कॉलेज के प्राचार्य से संबंधित छात्रों के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी है. इन छात्र-छात्राओं ने वर्ष 2010 से 2012 के बीच एसकेएमसीएच में दाखिला लिया था. सीबीआइ ने कॉलेज के प्राचार्य को भेजे गये पत्र में साफ किया है कि व्यापमं घोटाले में अन्य एक दर्जन छात्रों की भूमिका के भी प्रमाण मिले हैं. कॉलेज प्राचार्य डॉ विकास कुमार ने सीबीआइ द्वारा भेजे पत्र की पुष्टि की. हालांकि, पूरी जानकारी देने में उन्होंने अपनी असमर्थता जतायी. सूत्रों का कहना है कि सीबीआइ ने छात्रों के सत्यापन करने के साथ ही उनके नाम, स्थायी पता आदि की विस्तृत जानकारी मांगी है.

2013 में बिहार के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में 514 छात्रों ने दाखिला लिया था. दो साल की जांच में 189 छात्र-छात्राओं के एसकेएमसीएच में दाखिला लेने के बात सामने आयी थी. सीबीआइ ने कॉलेज प्रशासन को दो बार में 114 छात्र-छात्राओं की दो लिस्ट जारी की थी, जबकि बाकी की लिस्ट व फोटो जल्द भेजने की बात कही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें