मुजफ्फरपुर : मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश के अलर्ट के बाद जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने जिले के सभी स्कूलों को 30 सितंबर तक बंद करने का निर्देश दिया है. स्कूलों में चल रहीं सभी परीक्षाओं को भी सोमवार तक स्थगित कर दिया गया है.
डीएम ने शुक्रवार को इस संबंध में पत्र भी जारी कर दिया. जिलाधिकारी ने अपने निर्देश में कहा है कि मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए 12वीं तक के सभी स्कूल 28 से 30 सितंबर तक बंद रहेंगे. इस दौरान जो भी परीक्षाएं स्कूलों में हो रही हैं, वे बाद में आयोजित की जायेंगी . मौसम विभाग ने मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. पूर्वी व पश्चिम चंपारण, दरभंगा और मधुबनी में भी स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया गया है.