मुजफ्फरपुर: आरडीएस कॉलेज में कॉन्ट्रैक्ट पर पढ़ाने वाली महिला टीचर रूबी कुमारी (काल्पनिक नाम) को अपनी भतीजी के साथ छेड़खानी का विरोध करना महंगा पड़ा. सतपुरा मोहल्ले में गुरुवार को आरोपित युवक असीत रंजन व उसके पिता अनिल सिन्हा ने मारपीट कर उनके कपड़े फाड़ दिये. देर शाम काजी मोहम्मदपुर थाने में बाप-बेटे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार रूबी कुमारी आरडीएस कॉलेज के भूगोल विभाग में कॉन्ट्रैक्ट पर पढ़ाती हैं. वह अपनी भतीजी के साथ सतपुरा दुर्गा मंदिर के निकट राम सागर गुप्ता के मकान में रहती थी. उसी मकान में अनिल सिन्हा का भी परिवार रहता है.
रूबी का आरोप है कि डेढ़ साल से उनकी भतीजी को अनिल सिन्हा का बेटा असीत रंजन तंग कर रहा है. लगातार उसके मोबाइल पर मैसेज करता है. इस बात की शिकायत वह कई बार आरोपित युवक के परिजन व मकान मालिक से कर चुकी है, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. थक हार कर वह उस मकान को छोड़ कर रामदयालुनगर के गली नंबर छह में रहने लगी.
गुरुवार की सुबह फिर से उसने सुबह पांच बजे ही लगातार तीन मैसेज उनकी भतीजी के मोबाइल पर भेजा. मैसेज आने के बाद वे लोग सतपुरा पहुंच कर असीत के परिजनों से शिकायत करने पहुंचे. लेकिन वहां पर उनलोगों से मारपीट की गयी. यहीं नहीं, बाप-बेटे ने मिल कर मेरा कपड़ा फाड़ दिया.जान से मारने की धमकी भी दी. इधर, घटना के बाद रूबी कुमारी थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज करायी.
थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्र ने बताया कि उनकी सूचना पर मोबाइल गाड़ी को सतपुरा भेजा गया था. छानबीन में पता चला कि दोनों ओर से मारपीट की गयी है. वहीं आरोपित के घर में ताला लटका था. आसपास के लोगों ने बताया कि मारपीट में वे लोग भी जख्मी है. इलाज कराने गये है. लेकिन थाना को किसी भी प्रकार की लिखित या मौखिक सूचना नहीं दी गयी है. रूबी कुमारी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.