मुजफ्फरपुर :माड़ीपुर चित्रगुप्त नगर में बुधवार को बच्चा चोरी करने के आरोप में स्थानीय लोगों ने दो महिलाओं को पकड़ लिया. इसके बाद उनकी जमकर पिटाई कर दी. इससे दोनों महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं. सूचना मिलने पर थाने के एएसआई अजीत कुमार वर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दोनों को भीड़ से बचा कर अपने कब्जे में ले लिया. स्थानीय लोग पुलिस पर पैसे लेकर छोड़ने का आरोप लगा रहे थे.
लेकिन किसी तरह पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर थाना पहुंची. पूछताछ में दोनों की पहचान उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के खेजुरी निवासी किताबुन और उसकी सौतन सलमा के रूप में हुई है. एक महिला ने साड़ी के ऊपर से धोती पहन रखा है. वहीं दूसरी ने गले और हाथ में विभिन्न प्रकार के माला पहन रखा है. वे शहर-शहर घूम-घूमकर दुकान या घर से पुराना कपड़ा खरीदती हैं. चित्रगुप्त नगर के लोग भी पुलिस के पीछे-पीछे थाना पहुंच गये.