मुजफ्फरपुर: जिले के लोगों को अब ब्लैक आउट नहीं झेलना पड़ेगा. जल्द ही भीखनपुर व एसकेएमसीएच ग्रिड को मल्टी ग्रिडिंग योजना के अंतर्गत तीन स्रोतों से बिजली उपलब्ध करायी जायेगी. यानी ग्रिड को तीन ओर से दो लाख 20 हजार लाइन की आपूर्ति होगी.
इससे प्राकृतिक आपदा (आंधी-तूफान) में टॉवर टूटने व अन्य किसी तरह के फॉल्ट के स्थिति में बिजली आपूर्ति बाधित नहीं होगी. इस व्यवस्था से सिर्फ मुजफ्फरपुर ही नहीं, पूरे उत्तर बिहार को बिजली मामले में सुरक्षा कवच मिल जायेगा. ग्रिड सूत्रों के अनुसार नये 220 लाइन बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. दो-तीन महीने के अंदर ग्रिड को तीनों सोर्स से बिजली मिलने लगेगी. भीखनपुर व एसकेएमसीएच ग्रिड भी आपस में जुड़ जायेंगे. एक ग्रिड में फॉल्ट आने पर दूसरे से बिजली चालू हो जायेगी.
आदर्श ग्राम होकर गुजरेगी लाइन
220 लाइन की नयी लाइन पुराने रूट (बैरिया आदर्श ग्राम) होकर ही निकलेगा. मालूम हो कि करीब 15 साल पहले आदर्श ग्राम होकर सीतामढ़ी के लिए लाइन जाती थी. लेकिन, 1988 में बूढ़ी गंडक नदी में आयी भयंकर बाढ़ में टॉवर गिर गया. इसके बाद से लाइन डेड थी. मल्टी ग्रिडींग के तहत अब फिर से आदर्श ग्राम होकर लाइन चालू होने की बात से पूरे मोहल्ले में हड़कंप की स्थिति है. एक-दो लोगों को तार के नीचे से मकान हटाने के लिए नोटिस भी दिया गया है.
आदर्श ग्राम निवासी रामदेव राय ने बताया कि कुछ लोगों को घर हटाने के लिए नोटिस दिया गया है. उन्होंने कहा कि लाइन चालू होने से सैकड़ों घर उजड़ जायेंगे. मोहल्ला से बाहर होकर लाइन चालू कराने के लिए वे लोग पूर्व में आंदोलन भी कर चुके हैं. बता दें कि हाइटेंशन तार के सेंट्रल लाइन से 15 से 30 फीट की दूरी पर ही घर होना चाहिए.