मुजफ्फरपुर: औराई के कीरतपुर से धराया हार्डकोर नक्सली संजय पटेल उर्फ आजाद जी की प्रेमिका ब्यूटी गुरिल्ला दस्ते की सदस्य निकली. एक साल से नक्सली संगठन से जुड़ी ब्यूटी पूर्वी चंपारण के राजेपुर की रहने वाली है. वह हथियार चलाने में माहिर है. पूछताछ के दौरान दर्जनों नक्सली वारदात में संजय ने संलिप्तता स्वीकारी है. पूछताछ के बाद उसे मंगलवार को जेल भेजा जायेगा.
एसएसपी जितेंद्र राणा ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि औराई थाना क्षेत्र के भरथुआ पंचायत के कीरतपुर गांव में संजय पटेल उर्फ आजाद आया हुआ है. सूचना मिलते ही एएसपी अभियान राणा ब्रजेश के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें औराई थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव, सिवाइपट्टी थानाध्यक्ष शफीर आलम, एसएसबी के राजेश कुमार सिंह व एसटीएम शामिल थी. टीम के सदस्यों ने छापेमारी कर संजय पटेल को उसकी प्रेमिका के साथ गिरफ्तार कर लिया. अहियापुर थाने में पूछताछ के दौरान उसने बताया कि मार्च में नक्सली बंदी के दौरान देवेंद्र सहनी उर्फ रत्नाकर के नेतृत्व में उसने हथौड़ी व मीनापुर थाना के मध्य रेलवे ट्रैक पर दो सिलेंडर बम विस्फोट कर किया था. इसमें इन दोनों के अलावा गोपाल सहनी, मो हातिम अंसारी, वीरेंद्र सिंह, ललित महतो, शंकर महतो, रामराजी सहनी, बच्च सहनी सहित डेढ़ दर्जन नक्सली शामिल थे.
यहीं नहीं, संजय पर एक दर्जन से अधिक नक्सली मामला दर्ज है. वह बोचहां में विधायक के पेट्रोल पंप पर आग लगाने की घटना में भी शामिल था. हाल में संजय ने अपने नक्सली साथियों के साथ बोचहां थाना के बुढ़ौली में चल रहे सड़क निर्माण कैंप पर हमला बोला था, जिसमें मुंशी को गोली मारने के बाद उत्क्रमित मध्य विद्यालय में रखे जेसीबी सहित दो वाहनों में आग लगा दी थी. एसएसपी का कहना था कि संजय को पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी. वह रुनीसैदपुर के विशुनपुर गांव का रहने वाला है. उस पर सीतामढ़ी, शिवहर व पूर्वी चंपारण में भी मामला दर्ज है. उसके पास से एक देशी कट्टा व नक्सली साहित्य बरामद हुआ है.