मुजफ्फरपुर : अहियापुर के सिमराहां चतुर्भुज सोलह बीघा चौर के गन्ने की खेत में रविवार की सुबह एक युवक का सड़ा-गला शव मिलने से सनसनी फैल गयी. शव मिलने की सूचना पर सैकड़ों लोग मौके पर जुट गये. छानबीन में शव की पहचान हथौड़ी के कफेन सहवाजपुर गांव निवासी गगन सहनी के 32 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र सहनी के रूप में हुई. वह तीन दिनों से लापता था.
Advertisement
हथौड़ी से अपहृत युवक की हत्या कर अहियापुर में फेंका
मुजफ्फरपुर : अहियापुर के सिमराहां चतुर्भुज सोलह बीघा चौर के गन्ने की खेत में रविवार की सुबह एक युवक का सड़ा-गला शव मिलने से सनसनी फैल गयी. शव मिलने की सूचना पर सैकड़ों लोग मौके पर जुट गये. छानबीन में शव की पहचान हथौड़ी के कफेन सहवाजपुर गांव निवासी गगन सहनी के 32 वर्षीय पुत्र […]
पुलिस का कहना है कि रुपये के लेनदेन में उसकी हत्या की गयी है. शव पर चोट के निशान हैं. सूचना मिलते ही वीरेंद्र के परिजन भी मौके पर पहुंच गये. कपड़े से शव की पहचान की. परिजनों ने बताया कि 23 अगस्त को अपहरण की शिकायत हथौड़ी थाना में दर्ज करायी गयी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
लोगों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप. मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा लोगों ने हंगामा किया. हंगामें की सूचना पर डीएसपी पूर्वी गौरव पांडेय बोचहां, औराई, अहियापुर, कटरा थाने पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. लोगाें ने उनके सामने ही हथौड़ी पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव ले जाने से मना कर दिया. लोगों का कहना था कि अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए जायेगा. हालांकि बाद में समझाने पर लोग मान गये.
स्वान दस्ते ने की जांच : डीएसपी ने स्वान दस्ते को बुलाया. वह वहां से चौर में इधर-उधर भागने के बाद सीधे कफेन गांव की तरफ भागने लगा. एक घंटे तक इधर उधर भागने के बाद सहवाजपुर चौक के पास एक ताड़ी दुकान के पास जाकर रुक गया. पुलिस को शक है कि घटना के पूर्व वीरेंद्र ताड़ी दुकान तक आया होगा.
हथौड़ी पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा कर लोगों ने किया हंगामा
हथौड़ी के कफेन सहवाजपुर का रहने
वाला था वीरेंद्र सहनी
रुपये के लेनदेन में हत्या की आशंका
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement