जिले में गुरुवार को सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गयी. कांटी के दरभंगा मोड़ पर ट्रक ने बाइक पर सवार शिक्षक दंपती को रौंद दिया. मौके पर ही पति की मौत हो गयी जबकि पत्नी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
Advertisement
हादसों में शिक्षक दंपती समेत पांच की मौत
जिले में गुरुवार को सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गयी. कांटी के दरभंगा मोड़ पर ट्रक ने बाइक पर सवार शिक्षक दंपती को रौंद दिया. मौके पर ही पति की मौत हो गयी जबकि पत्नी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं टेंगरारी में वार्ड सदस्य की मौत ट्रक की ठोकर से […]
वहीं टेंगरारी में वार्ड सदस्य की मौत ट्रक की ठोकर से हो गयी. मनियारी में ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल डाला. इसमें एक युवक की मौत हो गयी. लोगों ने सड़क जाम कर दी. वहीं बीबीगंज में ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत हो गयी.
टेंगरारी के वार्ड सदस्य व पुजारी को ट्रक ने रौंदा
मीनापुर : सिवाइपट्टी थाना के बनघारा चौक के समीप शंकर चौक मोड़ के पास साइकिल सवार को ट्रक ने रौंद दिया. मृतक की पहचान टेंगरारी वार्ड 11 के वार्ड सदस्य सह रामजानकी मठ के पुजारी प्रमोद सिंह (48) के रूप में की गयी है जबकि दूसरा घायल इसी गांव के महेश साह को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
टेंगरारी के वार्ड सदस्य प्रमोद सिंह रघई कोठी से राजस्व कर्मचारी से मालगुजारी रसीद कटवा कर घर लौट रहे थे. वे साइकिल के करियर पर बैठे थे. साइकिल महेश साह चला रहे थे. बनघारा शंकर चौक के समीप पीछे से आ रहे ट्रक ने इनको रौंद दिया.
दोनों जख्मी हो गये. मीनापुर सीएचसी में चिकित्सकों ने वार्ड सदस्य को मृत घोषित कर दिया. सिवाइपट्टी पुलिस ने शव को पोस्टमास्टर्म के लिए भेज दिया है. ठोकर मार कर भाग रहे ट्रक को ग्रामीणों ने कुछ ही दूरी पर खदेड़ कर पकड़ लिया. हालांकि चालक फरार हो गया.
ट्रक का मालिक घोसौत गांव का है. मुखिया पति अभिषेक कुमार ने बताया कि सीओ से फोन पर बात हुई है. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को चार लाख का चेक मिलेगा. मुखिया संघ के अध्यक्ष नीलम कुशवाहा ने बताया कि वार्ड सदस्य के निधन पर शुक्रवार को ग्राम पंचायत में कोई काम नहीं होगा. सदस्यों की उपस्थिति में शोकसभा का आयोजन होगा.
बाइक सवार दंपती को ट्रक ने मारी ठोकर
कांटी : थाना क्षेत्र के सदातपुर एनएच 28 बाइपास के समीप गुरुवार को ट्रक से बाइक की टक्कर में शिक्षक दंपती की मौत हो गई. मृतक की पहचान मीनापुर के कोदरिया निवासी कमलेश कुमार व शशिप्रभा के रूप में हुई है. वर्तमान में दोनों मुजफ्फरपुर में बीबीगंज में रहते थे.
जानकारी के अनुसार कमलेश अपनी पत्नी शशिप्रभा के साथ बीबीगंज स्थित आवास लौट रहे थे. इसी दौरान दरभंगा मोड़ के पास एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतना जबरदस्त था कि कमलेश की मौके पर ही मौत हो गई.
सूचना पर पहुंचे कांटी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा. स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल शशिप्रभा को इलाज के लिए सदातपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान शशिप्रभा की भी मौत हो गई.
परिजनों ने बताया कि कमलेश पूर्वी चंपारण में मध्य विद्यालय में कार्यरत थे जबकि शशिप्रभा मीनापुर में ही शिक्षिका थीं. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. थानाध्यक्ष कुन्दन कुमार ने बताया कि परिजन के बयान पर एफआईआर दर्ज की जाएगी.
ट्रैक्टर ने दो युवकों को रौंदा, एक मरा
मनियारी : महुआ -मुजफ्फरपुर सड़क मार्ग पर मनियारी थाना के शाहपुर मरीचा चौक से पूरब लिंक रोड में करीब एक किलोमीटर टी पॉइंट के समीप ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद डाला. मौका पाकर चालक ट्रैक्टर समेत फरार हो गया.
घटना में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत मौके पर हो गयी जबकि गम्भीर रूप से जख्मी दूसरे युवक को कुढ़नी पीएचसी में भर्ती कराया गया है. हादसे की यह घटना गुरुवार के दिन करीब साढ़े 11 बजे की है. मृतक की पहचान स्थानीय निवाशी शंकर पासवान के 21 वर्षीय पुत्र सुबोध कुमार के रूप में हुई है. गम्भीर रूप से जख्मी कौशल कुमार 20 भी स्थानीय है.
घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों व ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. आक्रोशितों ने महुआ -मुजफ्फरपुर सड़क मार्ग को शाहपुर मरीचा चौक शव को रखकर सड़क जाम कर दिया.
आक्रोशित ग्रामीण ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी व परिजनों को मुआवजा देने की मांग पर अड़ गये. सूचना पर बीडीओ संजीव कुमार, सीओ रम्भू ठाकुर व थानेदार मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. सीओ रम्भू ठाकुर ने परिजनों को आपदा के तहत मुआवजा देने का आश्वासन दिया.
घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय जनप्रतिनिधि मुखिया हरिनंदन कुमार पप्पू, रालोसपा नेता राकेश कुमार साहनी, पंसस ललन दीवाना, मनोज पासवान, जय शंकर दास आदि ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया, तब जाकर मानियारी पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम में भेजा. मृतक सुबोध कुमार, कौशल कुमार घर से बाइक पर बैठ मजदूरी करने बरियारपुर जा रहा था. इसी क्रम में सामने से अनियंत्रित गति में आ रहे ट्रैक्टर के चालक ने बाइक सवार दोनों युवकों को रौंद दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement