Advertisement
14 दिनों में मुजफ्फरपुर से 246 अपराधियों को भेजा जेल
मुजफ्फरपुर : चौदह दिनों में मुजफ्फरपुर जिले में 246अपराधियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है. 17 लीटर 500 ग्राम देशी व 1671 लीटर विदेशी शराब बरामद की है. विभिन्न कांडों में 34 वाहन व तीन देशी कट्टा, दो कारतूस भी जब्त किये गय है. डीआईजी रवींद्र कुमार ने सोमवार को तिरहुत रेंज के मुजफ्फरपुर, […]
मुजफ्फरपुर : चौदह दिनों में मुजफ्फरपुर जिले में 246अपराधियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है. 17 लीटर 500 ग्राम देशी व 1671 लीटर विदेशी शराब बरामद की है. विभिन्न कांडों में 34 वाहन व तीन देशी कट्टा, दो कारतूस भी जब्त किये गय है.
डीआईजी रवींद्र कुमार ने सोमवार को तिरहुत रेंज के मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी व शिवहर जिलों में14 से 28 जुलाई तक की गयी पुलिस की कार्रवाई की जानकारी मीडिया को दी. उन्होंने बताया कि रेंज में कुल 627 अपराधियों को जेल भेजा गया. 27 को जमानत दी गयी. 10 हथियार , 22 कारतूस , 21 गोली, एक मैगजीन के अलावा 5138 लीटर देशी व 21049 लीटर विदेशी शराब व 94 वाहनों को जब्त किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement