मुजफ्फरपुर : जिले में चल रहे एंबुलेंस कर्मियों के बीच फूट पड़ गया हैं. आलम यह है कि एंबुलेंस कर्मियों के बीच दो संघ बन गये हैं. दोनों संघ अलग अलग दावे कर रहा हैं. रविवार को सदर अस्पताल परिसर में बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की बैठक हुई. बैठक चर्चा हुई कि वर्ष 2012 से अब तक संघ द्वारा अपने हक के लिये लड़ाई लड़ी जा रही हैं. लेकिन अभी तक एक भी नतीजा तक नहीं पहुंचा.
Advertisement
एंबुलेंस कर्मियों में पड़ी फूट, बने दो संघ
मुजफ्फरपुर : जिले में चल रहे एंबुलेंस कर्मियों के बीच फूट पड़ गया हैं. आलम यह है कि एंबुलेंस कर्मियों के बीच दो संघ बन गये हैं. दोनों संघ अलग अलग दावे कर रहा हैं. रविवार को सदर अस्पताल परिसर में बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की बैठक हुई. बैठक चर्चा हुई कि […]
संघ की ओर से नये कार्यकारिणी का चुनाव किया गया. जिसमें अध्यक्ष आशुतोष कुमार को चुना गया. जबकि सचिव मनीष कुमार, कोषाध्यक्ष अकबर अली, मिडिया प्रभारी मो राज आलम, सलाहकार वीरेंद्र सिंह, सदस्य नीरज सिंह, सुनील कुमार, सुभाष राम, गोपाल कुमार, संजीव कुमार को चुना गया.
वहीं दूसरे संघ बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ इंटक के जिला अध्यक्ष कमलेश कुमार का कहना है कि बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ गलत तरीके से संघ बना बैठक किया हैं. इनके साथ जो एंबुलेंस कर्मचारी जुड़े है, उनके हस्ताक्षर गलत है. अभी पूरे जिले में 153 कर्मचारी हैं. जिसमें 120 कर्मचारी उनके संघ में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement