बोचहां : प्रखंड के गरहां पंचायत के मुरादपुर भरत गांव में बारिश का पानी बहाने के लिए दो परिवारों के बीच जम कर मारपीट हुई. इसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
Advertisement
पानी बहाने के विवाद में मारपीट कर ले ली जान
बोचहां : प्रखंड के गरहां पंचायत के मुरादपुर भरत गांव में बारिश का पानी बहाने के लिए दो परिवारों के बीच जम कर मारपीट हुई. इसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. […]
घटना मंगलवार की देर शाम की है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. एक आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. बताया जाता है कि मुरादपुर निवासी किशुनी ठाकुर का पुत्र दिनेश कुमार (24) का बारिश का पानी बहाने को लेकर पड़ोस के रितेश ठाकुर से विवाद हो गया.
दोनों के बीच नोकझोंक हुई. विवाद बढ़ने पर दोनों के बीच मारपीट हो गयी. रितेश ने लाठी से दिनेश ठाकुर के सिर पर वार कर दिया. इससे दिनेश गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसके सिर से काफी मात्रा में खून बह गया. घायल अवस्था में उसे एसकेएमसीएच में ले जाया गया, लेकिन उसकी हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया.
दोनों परिवारों के बीच तनाव
बुधवार को एसकेएमसीएच में दिनेश के शव का पोस्टमार्टम किया गया. गांव में शव पहुंचते ही दोनों पक्षों में फिर तनाव हो गया. सूचना मिलते ही बोचहां पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपित रितेश ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement