मुजफ्फरपुर: करजा के बंगरी निवासी जदयू नेता उमाशंकर साह की हत्या मामले में अभियुक्त श्याम कुमार उर्फ गब्बर के घर कुर्की-जब्ती करने गयी पुलिस टीम पर बुधवार को 150 से लोगों ने पथराव किया. इनमें महिलाएं भी शामिल थीं. भीड़ का आक्रोश देख पुलिस टीम वापस लौटने लगी. इसी बीच पत्थर लगने से महिला सिपाही गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.
खदेड़ने पर पुलिस टीम तो भाग गयी, लेकिन वही महिला सिपाही भीड़ के हत्थे चढ़ गयी. लोगों ने उसे पत्थर मार कर अधमरा कर दिया. भीड़ के चंगुल में फंसी सिपाही को पुलिस ने किसी तरह निकाल कर मड़वन पीएचसी में भरती कराया. स्थिति गंभीर होने पर उसे एसकेएमसीएच में भरती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. महिला सिपाही की पहचान सुनैना हंसदा के रूप में हुई है. वह झारखंड की रहने वाली थी.
महिला सिपाही की मौत की सूचना मिलते ही एसएसपी सौरभ कुमार, एएसपी मुख्यालय राशिद जमां, एएसपी पूर्वी अरविंद गुप्ता, डीएसपी पश्चिमी अनोज कुमार, नगर डीएसपी उपेंद्र कुमार सहित करीब एक दर्जन थानाध्यक्ष एसकेएमसीएच पहुंच गये. घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी व शव का पोस्टमार्टम कराया गया. शव को पुलिस लाइन में अधिकारियों ने सलामी दी. बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन की तरफ से भी शोक सभा आयोजित की गयी.
दूसरे दिन कुर्की-जब्ती करने गयी थी पुलिस
करजा थानाध्यक्ष आरके शर्मा ने बताया कि मंगलवार को शाम हो जाने से कुर्की-जब्ती की कार्रवाई अधूरी रह गयी थी. इसी कारण बुधवार को भी कांटी, सरैया, जैतपुर सहित पुलिस लाइन से फोर्स मंगा कर आरोपित के घर कुर्की के लिए पुलिस गयी थी. महिला सिपाही भीड़ के हत्थे चढ़ गयी. पीट-पीट कर उसे जख्मी कर दिया गया. इलाज के क्रम में उसकी मौत हुई है. इस मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पिटाई से हुई मौत
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, सिपाही की पिटाई से मौत हुई है. सिर पर पत्थर लगने से उसे ब्रेन हेमरेज हो गया. उसका आंत भी फटा पाया गया है. बताया जाता है कि भीड़ ने पकड़ कर उसकी जम कर पिटाई की थी. उसके कान से पास भी जख्म के निशान मिले हैं. इधर, डॉ विजय कुमार प्रसाद, डॉ सुशांत शेखर व डॉ यूएस पांडेय की तीन सदस्यीय टीम ने महिला सिपाही के शव का पोस्टमार्टम किया.
क्या है मामला
करजा थाना क्षेत्र के रौतनिया के पास शनिवार की रात उमाशंकर साह को गोली मार दी गयी थी. सोमवार को उनकी पटना में इलाज के क्रम में मौत हो गयी. इस मामले में श्याम कुमार उर्फ गब्बर सहित अन्य को नामजद किया गया था. जदयू नेता की मौत की जानकारी होते ही लोगों ने रौतनिया के पास सोमवार की दोपहर सड़क जाम कर दिया था. एसएसपी के पहुंचने पर लोग शांत हुए थे. अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं होने पर मंगलवार को पुलिस गब्बर के घर कुर्की-जब्ती की थी.