11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमआरडीए में तोड़फोड़

मुजफ्फरपुर: खाद्य सुरक्षा राशन कार्ड से वंचित शहर के लोगों ने बुधवार को एमआरडीए कार्यालय में जम कर हंगामा किया. आपत्ति फॉर्म नहीं लिये जाने पर गुस्साये लोगों ने कार्यालय में घुस कर तोड़-फोड़ की. कार्यालय की कुरसियों को परिसर में फेंक दिया. खिड़की के शिशे तोड़ा दिये. कार्यालय में कागजात को इधर-उधर बिखेर दिया. […]

मुजफ्फरपुर: खाद्य सुरक्षा राशन कार्ड से वंचित शहर के लोगों ने बुधवार को एमआरडीए कार्यालय में जम कर हंगामा किया. आपत्ति फॉर्म नहीं लिये जाने पर गुस्साये लोगों ने कार्यालय में घुस कर तोड़-फोड़ की. कार्यालय की कुरसियों को परिसर में फेंक दिया. खिड़की के शिशे तोड़ा दिये. कार्यालय में कागजात को इधर-उधर बिखेर दिया.

इसके बाद भी कोई आश्वासन नहीं मिलने पर कुछ देर तक प्रदर्शनकारियों ने एमआरडीए कार्यालय के मेनगेट को बाहर से बंद कर नगर आयुक्त सीता चौधरी को उनके ही कार्यालय में बंधक बना दिया. कार्यालय के सामने सड़क पर टायर जला कर लोगों ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ खूब नारा लगाया. इस बीच कार्यालय परिसर से लेकर बाहर तक अफरा-तफरी की स्थिति हो गयी. नगर आयुक्त अपने कार्यालय में बैठे रहे. जबरदस्त हंगामे को देख एमआरडीए से लेकर निगम के सभी कर्मचारी भी भाग कर एक कोने में चले गये. करीब चार सौ की संख्या में आपत्ति लेकर लोग पहुंचे थे, जिसमें महिलाओं की संख्या काफी अधिक थी.

निगम कर्मचारियों का कहना था कि दावा-आपत्ति फॉर्म जमा करने की तिथि समाप्त हो गयी है. इसलिए वे फॉर्म नहीं ले सकते. दूसरी ओर प्रदर्शन कर रहे लोग फॉर्म जमा करने की जिद पर थे. करीब एक घंटे तक कार्यालय में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. आपत्ति फॉर्म जमा करने आश्वासन पर लोग शांत हुए.

आपत्ति फॉर्म जमा लेने पर शांत हुए लोग : जिला प्रशासन की ओर से 15 जुलाई तक दावा-आपत्ति फॉर्म लिये जाने का निर्देश जारी हुआ था. हालांकि लोगों के हंगामा के बाद नगर आयुक्त ने मामले में एसडीओ पूर्वी से बात की. बातचीत के दौरान सभी लोगों का आपत्ति फॉर्म जमा कर लेने का निर्णय लिया गया, जिसके बाद नगर आयुक्त के निर्देश पर एमआरडीए में फिर से काउंटर खोला गया. तब जा कर स्थिति सामान्य हुई. निगम प्रशासन के अनुसार बुधवार को शाम तक करीब आठ सौ फॉर्म जमा किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें