मुजफ्फरपुर : बालूघाट न्यू कॉलोनी निवासी माइनिंग विभाग के इंजीनियर ब्रजेश कुमार के घर से 15 हजार नकदी व सोने की चेन चोरी कर ली गयी. इस बाबत उन्होंने शुक्रवार को नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें पटना के किंजर थाना के जीतपुरा निवासी कारपेंटर राजेंद्र कुमार शर्मा को आरोपित किया है. नगर थाने की पुलिस ने कारपेंटर का पता लगाने के लिए पटना पुलिस से संपर्क साधा है.
इंजीनियर ब्रजेश कुमार ने थाने में दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि वह ओडिशा में पदस्थापित है. उनका बालूघाट न्यू कॉलोनी में मकान बन रहा है. पटना के फुलवारी शरीफ निवासी
ठेकेदार नितेश कुमार के अंडर में आरोपित उनके घर में पिछले तीन माह से काम कर रहा था. वह बीते दिनों छुट्टी में घर आये थे. इसी दौरान आरोपित मौका पाकर उनके घर से 15 हजार नकदी व करीब डेढ़ लाख रुपये के सोने की चेन चोरी कर भाग गया.