मुजफ्फरपुर : मई के शुरुआती सप्ताह में गर्मी के पिछले छह साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मुजफ्फरपुर व इसके आसपास के इलाकों में लू के थपेड़ों ने लाेगों का घर से बाहर निकलना मुहाल कर दिया. लोग दिनभर तपिश से तर-ब-तर होते रहे. मंगलवार को अधिकतम तापमान 41.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 4.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है. हालानकि न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य सामान्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस कम था.
मौसम विभाग ने आनेवाले दिनों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जतायी है. इस दौरान लू चलने के साथ अधिकतम और न्यूनतम में वृद्धि होने की संभावना है. डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर के अनुसार, अगले पांच दिनों तक आसमान साफ व मौसम शुष्क रहने की संभावना है.