मुजफ्फरपुर : बालूघाट सब्जी मंडी के समीप की रहने वाली रेखा देवी के बैंक खाते से साइबर फ्रॉड गिरोह के बदमाशों ने एक लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली है.
इस संबंध में रेखा कुमारी ने मंगलवार को नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बताया है कि एक बैंक के कस्टमर केयर के नाम से उनके मोबाइल पर फोन किया गया. फोन करनेवाले ने फोन पे सर्विस बंद होने की बात कह उनको झांसे में ले लिया. इसके कुछ देर बाद ही उनके खाते से राशि निकलने लगा.