मुजफ्फरपुर : वाहन एजेंसी के नाम पर फर्जी तरीके से इंश्योरेंस कर लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले गिरोह के एक सदस्य पकड़ा गया. काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र की एक वाहन एजेंसी के नाम पर आरोपित फर्जी तरीके से गाड़ियों का इश्योरेंस करता था.
आरोपित की पहचान वैशाली जिले के लालगंज थाना के खरौना निवासी रंजन कुमार के रूप में हुई है. इस बाबत वाहन एजेंसी के शशांक शेखर ने आरोपित के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने आरोपित से पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया. कोर्ट के आदेश के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार, आरोपित पहले शशांक शेखर की कंपनी में काम करता था.
इसके बाद वह उनके वाहन एजेंसी के नाम पर ही गाड़ियों का इश्योरेंस कर रहा था. सूचना मिलने के बाद आरोपित को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. थानेदार मो.शुजाउद्दीन ने बताया कि फर्जी तरीके से इंश्योरेंस करने को लेकर आरोपित को वाहन एजेंसी के लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा है.