मुजफ्फरपुर : बालिका गृहकांड में शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद ब्रजेश ठाकुर की राजदार शाइस्ता परवीन उर्फ मधु, उसके रिश्तेदार विक्की समेत सात आरोपितों को शुक्रवार को ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना किया गया.
कड़ी सुरक्षा में सप्तक्रांति एक्सप्रेस की जनरल बोगी से सुबह करीब 11.30 बजे दिल्ली के लिए सभी को रवाना किया गया. बुधवार को दिल्ली के साकेत कोर्ट में बालिका गृहकांड की सुनवाई होनी है.
इसमें सभी आरोपितों को हाजिर करने का आदेश मिला है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बालिका गृह कांड की सुनवाई मुजफ्फरपुर विशेष पॉक्सो कोर्ट से दिल्ली ट्रांसफर किया गया है.