19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : पांच जिलों में छापा, महनार के आभूषण कारोबारी के पुत्र समेत आठ हिरासत में

मुजफ्फरपुर : मुथूट फाइनेंस कंपनी से 10 करोड़ के सोने की लूट मामले में एसआईटी ने मुजफ्फरपुर, वैशाली, सारण, समस्तीपुर समेत पांच जिलों में छापेमारी की. इस दौरान वैशाली के महनार से बड़े आभूषण कारोबारी सत्यनारायण चौधरी के पुत्र राजीव चौधरी समेत आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है. सभी से गुप्त स्थान पर […]

मुजफ्फरपुर : मुथूट फाइनेंस कंपनी से 10 करोड़ के सोने की लूट मामले में एसआईटी ने मुजफ्फरपुर, वैशाली, सारण, समस्तीपुर समेत पांच जिलों में छापेमारी की. इस दौरान वैशाली के महनार से बड़े आभूषण कारोबारी सत्यनारायण चौधरी के पुत्र राजीव चौधरी समेत आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है. सभी से गुप्त स्थान पर विशेष टीम पूछताछ कर रही है.

गुरुवार रात से शुरू हुई छापेमारी खबर लिखे जाने तक जारी थी. बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज में दिखे बदमाशों के हुलिया के आधार पर विशेष टीम की जांच चल रही है. मोबाइल के टावर लोकेशन के आधार पर भी बदमाशों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
बताया जाता है कि शुक्रवार को छापेमारी करने महनार पहुंची एसआईटी ने महनार बाजार घाट किनारा रोड के बड़े स्वर्ण व्यवसायी सत्यनारायण चौधरी के पुत्र राजीव चौधरी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. राजीव को हिरासत में लेकर एसआईटी मुजफ्फरपुर जाने के लिए जैसे ही महनार मदन चौक के समीप पहुंची कि लोगों ने एसआईटी की टीम को अपहरणकर्ता समझकर घेर लिया और सड़क जाम कर दिया.
एसआईटी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद थानाध्यक्ष उदय शंकर मौके पर पहुंचे. लोगों को समझा कर मामले को शांत कराया. हालांकि, वैशाली एएसपी महेंद्र कुमार बसंत्री ने इस संबंध में कोई जानकारी होने से इनकार किया है.
अन्नू के शागिर्दों की भी तलाश हुई तेज
विशेष पुलिस टीम ने आभूषण लुटेरा गिरोह के सदस्य गोरका, मनीष के बाद अब जेल में बंद अन्नू के शागिर्दों की भी तलाश तेज कर दी है. सीसीटीवी फुटेज में दिखे बदमाशों के हुलिया से उनका मिलान कराया जा रहा है. साथ- साथ गिरफ्तारी को लेकर भी छापेमारी जारी है.
पटना एसटीएफ व सीआईडी की टीम भी रेड में शामिल
सोना बरामदगी को लेकर चल रही छापेमारी में पटना एसटीएफ व सीआईटी के अधिकारियों के भी शामिल होने की बात कही जा रही है. टीम के अधिकारी एसआईटी के साथ आभूषण लुटेरा गिरोह के सदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं. शुक्रवार को शहर में भी इन्हें देखे जाने की चर्चा है.
एसएसपी ने एसआईटी के साथ मीटिंग कर दिये कई निर्देश
शुक्रवार की सुबह 10 बजे एसएसपी मनोज कुमार ने एसआईटी के साथ बैठक की. 24 घंटे में जांच कहां तक बढ़ी इसके बारे में जानकारी ली. साथ ही किन- किन बिंदुओं पर जांच आगे करनी है उसका टास्क भी विशेष टीम को दिया. एसएसपी लगातार एसआईटी की मॉनीटरिंग करते दिख रहे हैं.
कच्ची-पक्की के गैरेज से भी पुलिस ने तीन को उठाया
सदर थाना क्षेत्र के कच्ची- पक्की चौक स्थित एक मोटर गैरेज से गुरुवार की देर रात पुलिस ने तीन लोगों को उठाया है. चर्चा यह भी है कि पुलिस को शक है कि आभूषण लुटेरों ने घटना को अंजाम देने में जिस बाइक का इस्तेमाल किया था उनका नंबर बंदलने में इनकी संलिप्ता के बिंदु पर पुलिस पूछताछ कर रही है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें