मुजफ्फरपुर : बैरिया बस स्टैंड के इंचार्ज कुंदन सिंह की हत्या की अपराधियों ने फुल प्रूफ प्लानिंग की थी. घटना के दिन सुबह पांच बजे ही बैरिया बस स्टैंड व गोलंबर पर लगे सीसीटीवी का तार काट दिया गया था. इसके बाद दोपहर करीब तीन बजे बस स्टैंड में गोलीबारी की घटना हुई थी.
सरैयागंज टावर स्थित सीसीटीवी कंट्रोल रूम में प्रभारी रमेश मिश्रा ने सीसीटीवी का तार काटने का जिक्र अपनी डायरी में किया है. पुलिस सूत्रों की मानें, तो अपराधियों ने पूरे घटनाक्रम का पहले से ही स्केच तैयार कर रखा था.
बैरिया बस स्टैंड में कैसे प्रवेश करना है, गोली मारने के बाद किस रास्ते से बाहर निकलना है, यह पहले से तय कर लिया गया था. घटना के बाद पुलिस अपराधियों की पहचान नहीं कर सके, इसके लिए बदमाशों ने सीसीटीवी का तार काट दिया. हालांकि, एक अपराधी रोहित को पुलिस ने इनकाउंटर में मार गिराया था.
कुंदन सिंह की हत्या की जांच कर रही एसआईटी मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. हत्याकांड में नामजद पांचों आरोपित अनिल चौबे, चुन्नू ठाकुर, श्री नारायण सिंह समेत पांचों आरोपितों की गिरफ्तारी को लगातार छापेमारी जारी है.
शातिर संतोष झा की हत्या में शामिल गिरोह से जुड़े तार
पुलिस इनकाउंटर में मारे गये शूटर रोहित के साथी जो सीतामढ़ी के बताये जा रहे हैं, एसआईटी उनकी कुंडली खंगाल रही है. पुलिस सूत्रों की मानें, तो सीतामढ़ी में हुए शातिर अपराधी संतोष झा की हत्या में शामिल गिरोह के शूटरों के तार कुंदन हत्याकांड से जुड़े हैं. मृतक के मोबाइल के कॉल डिटेल से जो अहम सुराग हासिल हुए हैं, उससे अपराधियों तक पहुंचने में विशेष टीम लगी है.