13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियुक्ति पत्र के नाम पर वसूली

मुजफ्फरपुर: नगर निगम की लचर सफाई व्यवस्था को लेकर एक ओर जहां प्रदर्शन व घेराव की तैयारी चल रही है. वहीं दूसरी ओर सफाई कर्मियों की नियुक्ति व प्रतिनियुक्ति में खेल किये जाने का मामला सामना आया है. बताया जाता है कि पिछले महीने की 25 तारीख को नगर निगम प्रशासन की ओर से संविदा […]

मुजफ्फरपुर: नगर निगम की लचर सफाई व्यवस्था को लेकर एक ओर जहां प्रदर्शन व घेराव की तैयारी चल रही है. वहीं दूसरी ओर सफाई कर्मियों की नियुक्ति व प्रतिनियुक्ति में खेल किये जाने का मामला सामना आया है. बताया जाता है कि पिछले महीने की 25 तारीख को नगर निगम प्रशासन की ओर से संविदा पर बहाल 203 सफाई कर्मियों की नयी सूची जारी की गयी. लेकिन इसके एक महीने बाद भी सिटी मैनेजर या स्वास्थ्य शाखा प्रभारी को बहाल कर्मियों की सूची नहीं उपलब्ध करायी गयी है. इस मामले में निगम की स्थापना शाखा सवालों के घेरे में आ गयी है.

मामला तब सामने आया जब सिटी मैनेजर व स्वास्थ्य शाखा के प्रभारी को यह सूचना मिली कि निगम परिसर से बाहर एक दुकान में बहाली सूची की फोटो कॉपी बेची जा रही है. वहीं सफाई कर्मियों की बहाली की सूची को नियुक्ति पत्र बताते हुए उसकी फोटो कॉपी देकर पैसा वसूला जा रहा है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि स्थापना विभाग की ओर से सिटी मैनेजर व सफाई प्रभारी को बहाली की सूची क्यों नहीं उपलब्ध करायी गयी. जब अधिकारियों को सूची दी गयी तो स्थापना शाखा से सूची की कॉपी बाहर दुकानों में कैसे बिकने लगी.

मामले में स्थापना शाखा प्रभारी ने बताया, नवंबर के अंत में निदान ने शहर की सफाई का काम बंद कर दिया. दिसंबर से निदान के ही कर्मचारी वार्डो में काम करते रहे. स्थापना शाखा के अनुसार वे निदान से वापस हुए कर्मचारी के नाम पर आज भी काम कर रहे हैं. दिसंबर से अब तक उन्हें पारिश्रमिक भुगतान भी किया जा रहा है. 203 कर्मियों की सूची में अधिकांश निदान से वापस हुए कर्मचारी शामिल हैं, जिनकी पिछले महीने सूची निकाली गयी है. जबकि इसी बीच निगम ने संविदा पर इंटरव्यू लेने के बाद तीन फेज में 181 सफाई कर्मियों को बहाल किया था. अब सवाल यह उठता है कि यह 203 कर्मचारियों की फिर से नयी सूची किस आधार पर निकाली गयी.

पेशाकर मद में निगम को मिले 73 लाख: पेशाकर मद में मुजफ्फरपुर नगर निगम को 73 लाख रुपया आवंटित किया गया है. इस बारे में नगर विकास एवं आवास विभाग के संयुक्त सचिव जय सिंह ने नगर आयुक्त को पत्र भेजा है. बताया गया है कि वित्तीय वर्ष 2014-15 में नगर निकायों के लिए वाणिज्यकर विभाग की ओर से पेशाकर मद में पूर्व में की गयी कटौती की संचित राशि सहायक अनुदान के रुप में आवंटित किया गया है.

स्व कर व विकास कार्यो की होगी समीक्षा : निगम के कर शाखा में चल रहे स्व कर कार्य की समीक्षा बैठक 28 जून को होगी. इस संबंध में मेयर वर्षा सिंह ने नगर आयुक्त सीता चौधरी को पत्र लिखा है. बैठक में सभी टैक्स दारोगा व सभी तहसीलदार को उपस्थित रहने को कहा गया है. वहीं मेयर ने बताया है कि 30 जून को विकास कार्यो की समीक्षा की जायेगी. जिसमें सभी अभियंता व कर्मचारी को समय से उपस्थित रहने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें