14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज शाम खुलेगा माड़ीपुर ओवरब्रिज

मुजफ्फरपुर: सात माह के लंबे इंतजार के बाद माड़ीपुर रेलवे ओवरब्रिज आम लोगों के लिए बुधवार से खुल जायेगा. बुधवार की शाम चार बजे पूर्व मध्य रेल के जीएम मधुरेश कुमार नवनिर्मित रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के दौरान सोनपुर मंडल के डीआरएम राजेश तिवारी, एडीआरएम सीएन झा, सीनियर डीसीएम बीएनपी वर्मा के अलावा […]

मुजफ्फरपुर: सात माह के लंबे इंतजार के बाद माड़ीपुर रेलवे ओवरब्रिज आम लोगों के लिए बुधवार से खुल जायेगा. बुधवार की शाम चार बजे पूर्व मध्य रेल के जीएम मधुरेश कुमार नवनिर्मित रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के दौरान सोनपुर मंडल के डीआरएम राजेश तिवारी, एडीआरएम सीएन झा, सीनियर डीसीएम बीएनपी वर्मा के अलावा जिलाधिकारी अनुपम कुमार व एसएसपी राणा जितेंद्र के भी मौजूद रहने की उम्मीद है.

इधर, ओवरब्रिज के उद्घाटन की तिथि व समय निर्धारित होते ही सोनपुर मंडल से रेलवे अधिकारियों का दल जंकशन पहुंच तैयारी में जुट गया है. एडीआरएम सीएन झा, सीनियर डीसीएम बीएनपी वर्मा के अलावा कई अधिकारी मंगलवार की सुबह-सुबह ही जंकशन पहुंच गये. दोनों अधिकारी सबसे पहले नवनिर्मित ओवरब्रिज पहुंच वहां की स्थिति का जायजा लिया.

निर्माण कार्य में लगे एजेंसी को उद्घाटन से पूर्व बचे कुछ कार्यो को निष्पादित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इसके बाद लौट कर जंकशन पर अधिकारियों के साथ जीएम के आगमन की तैयारी को लेकर बैठक की. गौरतलब है कि 27 नवंबर 2013 को माड़ीपुर रेलवे ओवरब्रिज रेल हादसा के दौरान मालगाड़ी के डब्बा पर टूट कर गिर गया था. तीन माह बाद रेलवे ने पुराने ब्रिज को ही नये सिरे से टेंडर निकाल कर निर्माण की जिम्मेदारी कोलकाता की एसपी मल्लिक कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें