19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मचारी के पुत्र-पुत्रियों के लिए निकली बहाली, 23 जनवरी तक करें आवेदन

संवाददाता : टिनप्लेट कंपनी के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. कंपनी (टीसीआइएल) के पूर्व और वर्तमान कर्मचारियों के आइटीआइ और डिप्लोमाधारी पुत्र या पुत्री के लिए बहाली निकाली गयी है. आवेदक को मान्यता प्राप्त संस्थान से मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा तथा किसी सरकारी संस्थान से फीटर और इलेक्ट्रीशियन कोर्स में आइटीआइ […]

संवाददाता : टिनप्लेट कंपनी के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. कंपनी (टीसीआइएल) के पूर्व और वर्तमान कर्मचारियों के आइटीआइ और डिप्लोमाधारी पुत्र या पुत्री के लिए बहाली निकाली गयी है.
आवेदक को मान्यता प्राप्त संस्थान से मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा तथा किसी सरकारी संस्थान से फीटर और इलेक्ट्रीशियन कोर्स में आइटीआइ न्यूनतम पचास प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए. आइटीआइ डिग्रीधारी एक साल का इनप्लांट ट्रेनिंग पूरा किया हो.
दोनों कैटेगरी के आवेदक को मैट्रिक की परीक्षा में अंग्रेजी में पास होना भी अनिवार्य है. डिस्टेंस, कॉरेसपोंडेंट या पार्ट टाइम कोर्स को मान्यता नहीं दी जायेगी. आवेदक की आयु सीमा एक सितंबर 2019 तक 18 साल से कम और 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.
गुरुकुल में कर सकेंगे आवेदन
टिनप्लेट कंपनी के वर्तमान और पूर्व कर्मचारियों के पुत्र-पुत्री 23 तक कर आवेदन कर सकेंगे. बहाली में भाग लेने के लिए आवेदक को 23 जनवरी तक एचआरआइआर ऑफिस (गुरुकुल) में अावेदन करना होगा. कंपनी के ऐसे पूर्व या वर्तमान कर्मचारी जिनके सर्विस के विरुद्ध उनके कोई पुत्र या पुत्री पहले से कंपनी में स्थायी या ट्रेनी के तौर पर कार्यरत हैं, वे इसमें आवेदन नहीं कर सकेंगे.
कंपनी के एचआरएम एंड एसएस के डीजीएम हरजीत सिंह के हस्ताक्षर से इस संबंध में सर्कुलर जारी किया गया है. आवेदन सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे और दूसरी पॉली में दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक जमा होगा.
लिखित व साक्षात्कार से चयन फिर मिलेगी ट्रेनिंग
जमशेदपुर. चयनित आवेदक के लिए फरवरी से स्किल रिफ्रेसर प्रोग्राम (एसआरपी) शुरू होगा. यह प्रोग्राम पांच माह का होगा. इसमें सफल आवेदक को नियुक्ति के लिए लिखित और साक्षात्कार प्रक्रिया में शामिल होना होगा.
इसमें सफल होने वाले आवेदक को कंपनी में ऑपरेटिव या टेक्निकल ट्रेनिज के तौर पर दो या तीन साल की अवधि के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण अवधि या एसआरपी के दौरान कंपनी किसी तरह की कोई छात्रवृति नहीं देगी न ही प्रशिक्षण शुल्क लेगी.
आवेदक को फार्म के साथ यह करना होगा जमा
आवेदक को मैट्रिक, इंटरमीडिएट का अंकपत्र, पास सर्टिफिकेट की मूल और छायाप्रति, आइटीआइ करने वाले आवेदक को एक वर्षीय इनप्लांट ट्रेनिंग का प्रमाणपत्र, डिप्लोमा सर्टिफिकेट, पेन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, एसटी या एसटी आवेदक को जाति प्रमाणपत्र फार्म के साथ जमा करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें