नयी दिल्ली : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने वैशाली जिले में एक अस्पताल के बर्न्स वार्ड से एक व्यक्ति को कथित तौर पर कचरा स्थल पर फेंके जाने की खबरों पर बिहार सरकार को नोटिस जारी किया है. आयोग ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि इसने बिहार के मुख्य सचिव को नोटिस जारी किया है और चार सप्ताह के भीतर मामले से संबंधित रिपोर्ट तथा मरीज की वर्तमान स्थिति की जानकारी मांगी है.
इसमें कहा गया है, ‘‘एनएचआरसी ने इन मीडिया खबरों का स्वत: संज्ञान लिया है कि वैशाली जिला स्थित हाजीपुर सदर अस्पताल के एक कर्मचारी ने बर्न्स वार्ड से एक व्यक्ति को कथित तौर पर कचरा स्थल पर फेंक दिया. कचरे पर पड़े व्यक्ति की तस्वीरें भी आयीं.’ आयोग ने कहा कि खबरों में कहा गया है कि मरीज को लालगंज रेफरल अस्पताल से उपचार के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया था.
बयान में कहा गया, ‘‘आयोग ने माना है कि यदि खबरें सही हैं तो यह मरीज के मानवाधिकार उल्लंघन के बराबर है.’ इसमें कहा गया, ‘‘यदि मरीज खुद बाहर गया और वहां गिर पड़ा, तब भी घटना अस्पताल के वार्ड अटेंडेंटों और नर्सिंग स्टाफ की लापरवाही को दर्शाती है.’ गत 30 दिसंबर को मीडिया में आयी खबरों में कहा गया था कि अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने कहा है कि वार्ड अटेंडेंट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
एनएचआरसी ने कहा कि वैशाली के जिलाधिकारी ने मामले में जांच के आदेश दिये हैं. आयोग ने कहा, ‘‘कहा जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि मरीज वार्ड से खुद बाहर गया और गिर पड़ा. मरीज जब वहां दिखा तो उसे फिर से वार्ड ले जाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है.’