21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माड़ीपुर में दो की हत्या, 300 मीटर घसीट कर रेलवे ट्रैक पर फेंका शव

मुजफ्फरपुर : माड़ीपुर रामराजी रोड में मंगलवार की देर रात दो युवक की मारपीट कर हत्या कर दी गयी. हत्यारों ने शव को 300 मीटर घसीट कर रेलवे ट्रैक पर फेेंक दिया. बुधवार की सुबह जीआरपी की टीम ने क्षत विक्षत शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. दोनों शव पर मारपीट के निशान […]

मुजफ्फरपुर : माड़ीपुर रामराजी रोड में मंगलवार की देर रात दो युवक की मारपीट कर हत्या कर दी गयी. हत्यारों ने शव को 300 मीटर घसीट कर रेलवे ट्रैक पर फेेंक दिया. बुधवार की सुबह जीआरपी की टीम ने क्षत विक्षत शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. दोनों शव पर मारपीट के निशान है. दोनों शव पचास मीटर की दूरी पर मिले हैं.
दोपहर बाद शव की पहचान सदर थाना क्षेत्र के पताही विश्वनाथ निवासी सन्नी पटेल (30 वर्ष) व टिंकू कुमार (25 वर्ष) के रूप में की गयी. शव की पहचान होने के बाद रेल डीएसपी रामाकांत उपाध्याय व जीआरपी थानेदार अच्छे लाल सिंह यादव घटनास्थल पर पहुंच छानबीन की. इस दौरान दोनों मृतक के परिजन भी साथ में थे. जांच के दौरान सन्नी का बेल्ट, जैकेट व टिंकू का जूता बरामद किया गया. साथ ही रेलवे ट्रैक से सिम व मोबाइल की बैटरी भी मिली है.
परिजनों ने माड़ीपुर के ही एक प्रोपर्टी डीलर समेत आधा दर्जन लोगों पर हत्या कर शव को फेंकने का आरोप लगाते हुए जीआरपी थाने में आवेदन दिया है. देर रात काजीमोहम्मदपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच छानबीन की. आपसी विवाद, वर्चस्व व पैसे के लेन- देने के बिंदु पर पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है.
जैकेट खरीदने के नाम पर घर से निकले थे दोनों
सन्नी व टिंकू के परिजनों ने जीआरपी को बताया कि दोनों ऑटो चलाते थे. मंगलवार की शाम जैकेट खरीदने की बात कह घर से निकले थे. रात दस बजे तक नहीं लौटे तो सन्नी की मां ने मोबाइल पर फोन किया तो उसने बताया कि अभी माड़ीपुर के एक प्रॉपर्टी डीलर के साथ है. कुछ देर में घर लौटते हैं.
सुबह तक नहीं लौटा तो परिजन काजीमोहम्मदपुर थाने
बुधवार सुबह तक सन्नी व टिंकू के घर नहीं पहुंचे तब परिजन दोनों को ढूंढ़ते हुए काजीमोहम्मदपुर थाना पहुंचे. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बताया कि माड़ीपुर रेलवे ट्रैक पर दो शव मिला है. वहां जाकर देखिए. इसके बाद सभी वहां से चले गये.
जीआरपी के फोटो दिखाने पर हुई शव की पहचान
रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की जानकारी होने के बाद दोनों के परिजन जीआरपी थाने पहुंचे. वहां थानेदार ने दोनों मृतक की तसवीर दिखायी तब उनकी पहचान हुई.
खून के धब्बे को मिटाने के लिए बालू, राख व कोयला रखा
हत्या के बाद घसीटे गये शव से रामराजी रोड में 300 मीटर तक खून का निशान बन गया था. उसको मिटाने के लिए हत्यारों ने बालू, राख व कोयला का प्रयोग किया. फिर, भी खून के धब्बे दिख रहे थे. एक हॉस्पिटल के समीप बिजली के पोल में काफी मात्रा में खून के धब्बे थे.
एफएसएल व डॉग स्कॉयड टीम करेगी जांच
जीआरपी व जिला पुलिस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए एफएसएल व डॉग स्कॉयड की मदद लेगी. गुरुवार को दोनों टीमों को मौके पर जांच के लिए बुलाया जायेगा. साथ ही रामराजी रोड के आसपास के होटलों का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जायेगा .
बयान:: मृतक के परिजन जितने लोगों पर हत्या का आरोप लगा रहे है. वे पूर्व में जेल जा चुके हैं. मामले की जांच की जा रही है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद केस जिला पुलिस को सौंप दिया जायेगा.
रामाकांत उपाध्याय, रेल डीएसपी मुजफ्फरपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें