Advertisement
मुजफ्फरपुर : चार फुट तक नीचे गया शहरी क्षेत्र का जल स्तर
मुजफ्फरपुर : कम बारिश का असर अब सर्दी के मौसम में भी दिखने लगा है. सामान्य रूप से गर्मी के दिनों में ही भू-जल स्तर नीचे जाता था, जिससे शहर में पानी के लिए हाहाकार मच जाती थी, लेकिन इस बार दिसंबर जैसे सर्दी के महीने में भी शहर का जल स्तर चार फुट तक […]
मुजफ्फरपुर : कम बारिश का असर अब सर्दी के मौसम में भी दिखने लगा है. सामान्य रूप से गर्मी के दिनों में ही भू-जल स्तर नीचे जाता था, जिससे शहर में पानी के लिए हाहाकार मच जाती थी, लेकिन इस बार दिसंबर जैसे सर्दी के महीने में भी शहर का जल स्तर चार फुट तक नीचे चला गया है.
यह शहर की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए हैरान करने वाला है. इससे भगवानपुर, बीबीगंज, माड़ीपुर इलाके में निगम के जलापूर्ति पंप जवाब देने लगे हैं. इन इलाकाें में रहने वाले लोगों के घरों में लगे सामान्य मोटर किसी तरह पानी खींच रहे हैं. एक घंटे में भरने वाली पानी टंकी अब 15 से 20 मिनट अधिक देर से भर रही है.
वहीं, भगवानपुर स्थित निगम का पशुपालन पंप पूरी तरह ठप हो गया. सामान्य तौर पर 25 से 30 फुट तक रहने वाला जल स्तर चार फुट नीचे 34 फुट तक चला गया है. हालांकि, निगम प्रशासन को जब भनक लगी, तो चार फुट पाइप जोड़ कर भगवानपुर पंप को दस दिनों बाद चालू करा दिया. इससे इलाके में जलापूर्ति बहाल हो गयी है.
लंबे समय से बारिश के नहीं होने के कारण तेजी से जल स्तर में गिरावट हुआ है. यह बहुत ही चिंता का विषय है. लगातार भू-जल स्तर का दोहन हो रहा है. रवि फसल की बुआई से पूर्व किसान खेतों में नमी के लिए पटवन कर रहे हैं. यही कारण है कि शहर के साथ ग्रामीण इलाकों के जल स्तर में भी गिरावट दर्ज किया गया है.
ऐसे में लोगों को कम पानी खर्च करने के अलावा कोई भी दूसरा रास्ता नहीं है. अभी जिस तरह से जल स्तर में गिरावट हो रहा है. आने वाले दो माह में काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
प्रभात कुमार, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement