13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : चंदवारा पुल के चालू होने का रास्ता साफ, मुआवजा दर तय

मुजफ्फरपुर : शहरवासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए बूढ़ी गंडक नदी पर अखाड़ाघाट पुल के समानांतर बन रहे चंदवारा पुल के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. संपर्क पथ के लिए अधिग्रहण किये जमीन का मुआवजा दर तय हो गया है. अब पुल के चालू करने के लिए तेजी से काम होगा. […]

मुजफ्फरपुर : शहरवासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए बूढ़ी गंडक नदी पर अखाड़ाघाट पुल के समानांतर बन रहे चंदवारा पुल के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. संपर्क पथ के लिए अधिग्रहण किये जमीन का मुआवजा दर तय हो गया है. अब पुल के चालू करने के लिए तेजी से काम होगा.
बूढ़ी गंडक नदी पर जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज के निकट (अखाड़ा घाट के समानांतर) बन रहे आ सीसी पुल के संपर्क पथ के लिए जमीन का रकबा सत्यापन कर लिया गया है. संपर्क पथ के लिए अधिग्रहण किये गये जमीन का मुआवजा भुगतान भीठ के दर से होगा.
जिला निबंधन पदाधिकारी संजय ग्वालिया ने जिला भू अर्जन पदाधिकारी को पत्र लिख बताया है कि डॉ जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज के पास सोडा गोदाम चौक एवं अहियापुर के बीच बन रहे पुल के अगल – बगल गांव में अधिग्रहण किये गये जमीन का मुआवजा भुगतान भीठ किस्म से किया जा सकता है.
गौरतलब है कि पुल के संपर्क पथ के लिए नाजिर पुर थाना संख्या 669 एवं चंदवारा थाना नंबर 476 में जमीन का अधिग्रहण किया गया है.
43 करोड़ की लागत से बन रहा पुल
संपर्क पथ के लिए लंबे समय से मंथन चल रहा था. शहर के अखाड़ाघाट पुल के समानांतर पूर्वी छोर में बूढ़ी गंडक नदी पर फोरलेन पुल बनाने की कवायद भी तेज हो गयी है.
पुल निर्माण निगम ने डीपीआर बनाने के लिए एक निजी एजेंसी से एग्रीमेंट किया है. डीपीआर बनाने के लिए कुछ दिन पूर्व वर्तमान पुल के पूर्वी छोर में मिट्टी जांच की गयी है. दरअसल, वर्तमान पुल पर ट्रैफिक का इतना अधिक भार है कि हर दिन जाम लगता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें