11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : उर्वरक व्यवसायी के कर्मी से छह लाख छीना

मुजफ्फरपुर : बाइकर्स गिरोह शहर से लेकर देहाती क्षेत्रों में छिनतई की घटना को अंजाम देकर लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. बुधवार को भी मिठनपुरा थाना के क्लब रोड स्थित एक्सिस बैंक के ठीक सामने उर्वरक व्यवसायी के कर्मचारी से छह लाख रुपये भरा बैग छीन लिया. कर्मचारी ने अपराधियों को पकड़ने की […]

मुजफ्फरपुर : बाइकर्स गिरोह शहर से लेकर देहाती क्षेत्रों में छिनतई की घटना को अंजाम देकर लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. बुधवार को भी मिठनपुरा थाना के क्लब रोड स्थित एक्सिस बैंक के ठीक सामने उर्वरक व्यवसायी के कर्मचारी से छह लाख रुपये भरा बैग छीन लिया. कर्मचारी ने अपराधियों को पकड़ने की कोशिश भी की.
लेकिन सफल नहीं हो सका. छिनतई की सूचना मिलते ही मिठनपुरा पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन शुरू कर दी. बाद में नगर, काजीमुहम्मदपुर और बेला पुलिस भी वहां पहुंच मामले की तहकीकात की.
आमगोला में मनोज कुमार गुप्ता का उर्वरक एजेंसी है. बुधवार को उनका कर्मचारी रवि कुमार एजेंसी से दो लाख रुपये लेकर क्लब रोड स्थित एक्सिस बैंक पहुंचा. उक्त राशि को खाते में डाल फिर छह लाख रुपये की निकासी की. बैंक से प्राप्त पांच सौ के चार बंडल और दो हजार के दो बंडल नोट अपने बैग में डाल दोपहर करीब 1.50 बजे सामने खड़ी कार की ओर बढ़ रहा था.
इसी बीच अचानक उजले रंग की अपाचे बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचा और उसके हाथ से बैग छीन मिठनपुरा चौक की ओर फरार हो गया. बाइक सवार बदमाश पानी टंकी चौक की ओर से आया था. रुपये भरा झोला छीन लिये जाने के बाद बदमाशों को पकड़ने के लिए रवि उसके पीछे दौड़ पड़ा. कुछ दूर आगे बढ़ने के बाद एक बाइक सवार से लिफ्ट लेकर भाग रहें बदमाशों का पीछा भी किया. लेकिन कुछ दूर के बाद बदमाश उसे चकमा देते हुए किसी गली में घुस गये. काफी खोजबीन के बाद लौट कर बैंक आ गया और इस घटना की सूचना मालिक मनोज गुप्ता व पुलिस को भी दी.
सीसीटीवी फुटेज में दिखे बदमाश
राशि छिनतई की सूचना मिलते ही मिठनपुरा थानेदार विजय कुमार राय दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गये. पीड़ित रवि और उसके मालिक मनोज कुमार गुप्ता से पूछताछ के बाद घटनास्थल के आसपास के दुकानदारों से भी इस संबंध में जानकारी ली. इसी बीच काजीमुहम्मदपुर थानेदार सुजाउद्दीन, बेला थानेदार विनोद कुमार और नगर थाने के भी पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच गये.
सभी पुलिस पदाधिकारी पीड़ित रवि के साथ बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. फुटेज में छिनतई कर रहें बदमाशों की तस्वीर कैद कोजाने की बात बतायी जा रही है. अपराधियों की तस्वीर स्पष्ट नहीं है. लेकिन पुलिस हुलिया के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें