मुजफ्फरपुर: काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र नया टोला मोहल्ला के समीप बिजली के खंभे पर काम कर रहे बिजली मिस्त्री राकेश महतो की मौत करंट से सोमवार को हो गयी. साथ में काम कर रहे अन्य मिस्त्रियों ने आनन-फानन में माड़ीपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भरती कराया, जहां चिकित्सकों ने राकेश महतो को मृत घोषित कर दिया.
मृत राकेश महतो के भाई रतन महतो ने बताया कि उसका भाई आरजे इलेक्ट्रॉनिक के अधीन काम करता था. यह एजेंसी एस्सेल बिजली कंपनी के अधीन रह कर शहर में बिजली मरम्मत का कार्य करती है.
सोमवार की दोपहर नया टोला स्थित एक पोल पर चढ़ कर मरम्मत का कार्य कर रहा था. इसी बीच पोल से लगे सीढ़ी से फिसल गया. बचने के लिए उसने एक तार को पकड़ा, जिसमें बिजली आ रही थी. तार पकड़ने के कुछ देर तक वह चिपका रहा. सह कर्मियों ने तार पर डंडे मार कर उसे हटाने की कोशिश की. थोड़ी देर बाद वह नीचे गिरा. जहां से अन्य साथियों ने माड़ीपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भरती कराया. चिकित्सकों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया.