Advertisement
सूखाग्रस्त होने से वंचित प्रखंडों में आज से शुरू होगा सर्वेक्षण
मुजफ्फरपुर : सूखे से वंचित प्रखंडों में मंगलवार से पंचायतवार सर्वेक्षण कार्य शुरू होगा. तीन दिन के अंदर सर्वेक्षण रिपोर्ट जिला कृषि कार्यालय में सौंप देना है. सर्वेक्षण का जिम्मा किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक व बीएओ को सौंपा गया है. हालांकि, जिला कृषि पदाधिकारी भी तीन दिन के अंदर किसी भी प्रखंड में जाकर सर्वेक्षण […]
मुजफ्फरपुर : सूखे से वंचित प्रखंडों में मंगलवार से पंचायतवार सर्वेक्षण कार्य शुरू होगा. तीन दिन के अंदर सर्वेक्षण रिपोर्ट जिला कृषि कार्यालय में सौंप देना है. सर्वेक्षण का जिम्मा किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक व बीएओ को सौंपा गया है. हालांकि, जिला कृषि पदाधिकारी भी तीन दिन के अंदर किसी भी प्रखंड में जाकर सर्वेक्षण का जायजा ले सकते है.
सर्वेक्षण कार्य में शामिल अधिकारियों को किसान के साथ उनकी फसल की फोटोग्राफी करनी है. इस बाबत जिला कृषि पदाधिकारी ने सभी बीएओ को निर्देश जारी कर दिया है. सर्वेक्षण में गड़बड़ी होने पर जिम्मेवार किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक व बीएओ के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. सर्वेक्षण कार्य में शामिल अधिकारियों को पंचायतों में गोष्ठी का आयोजन कर जानकारी भी देनी है.
जिला कृषि पदाधिकारी डॉ. केके वर्मा ने बताया कि मंगलवार से पंचायतवार सर्वेक्षण कार्य शुरू किया जायेगा. इसके लिए सभी बीएओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. सर्वेक्षण रिपोर्ट को राज्य कार्यालय भेजा जायेगा.
.कृषि समन्वयक स्तर पर 11465 व डीएओ स्तर पर 1041 आवेदन लंबित
प्रखंड व जिला स्तर पर किसानों का 12 हजार 506 आवेदन लंबित है. वहीं, किसानों को पंचायत व प्रखंड स्तर पर भी डीजल अनुदान का लाभ लेने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों का आरोप है कि पहले आवेदन के बाद दूसरे से लेकर पांचवें आवेदन करने में कृषि समन्वयकों व बीएओ की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
डीजल अनुदान में गड़बड़ी की शिकायत का मामला प्रतिदिन डीएओ कार्यालय पहुंच रहा है. मड़वन प्रखंड के मकदुमपुर कोदरिया निवासी कृष्ण कुमार ने सोमवार को डीएओ कार्यालय पहुंच कर डीजल अनुदान वितरण में गड़बड़ी की शिकायत की.
पटना भेजे गये 43188 किसानों के आवेदन
डीएओ द्वारा योग्य कृषकों का राज्य स्तर पर 43 हजार 188 आवेदन को अग्रसारित किया गया है. इसमें किसानों के खाते में तीन करोड़ 97 लाख 50 हजार 280 रुपया व 45 पैसा स्वीकृत की गयी है. वहीं, राज्य स्तर से 34460 किसानों के खाते में तीन करोड़ 21 लाख 74 हजार 283 रुपया 90 पैसा ट्रांसफर किया गया है. वहीं बैंक द्वारा 8728 किसान का आवेदन अस्वीकृत किया है. इसमें 75 लाख 75 हजार 996 रुपया 59 पैसे की राशि है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement