14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से बदल जायेगा शहर का ट्रैफिक, एक दर्जन सड़क वनवे

मुजफ्फरपुर : दशहरा पर शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए मंगलवार से शहर में नया रूट प्लान लागू हो जायेगा. इसके तहत कई महत्वपूर्ण सड़कों को वन वे कर दिया गया है. कई सड़कों पर गाड़ियों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है. पूर्व से वन वे घोषित सड़क तो वन […]

मुजफ्फरपुर : दशहरा पर शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए मंगलवार से शहर में नया रूट प्लान लागू हो जायेगा. इसके तहत कई महत्वपूर्ण सड़कों को वन वे कर दिया गया है. कई सड़कों पर गाड़ियों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है. पूर्व से वन वे घोषित सड़क तो वन वे रहेगा, इसके बाद एक दर्जन सड़क को वन वे किया गया है.
वैसे तो अधिकांश बड़े पूजा पंडाल की ओर जाने वाली सड़क के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. लेकिन सबसे अधिक देवी मंदिर के आस पास की सड़क की यातायात काे नियंत्रित करने के लिए सड़कों की बैरिकेडिंग की गयी है.
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 250 स्काउट गाइड : दशहरा मेला में भीड़ को नियंत्रित करने में स्काउट गाइड सहयोग करेगा. ट्रैफिक के नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन ने स्काउट गाइड की मांग भारत स्काउट औरगाइड से की है. जिला सचिव दिलीप कुमार ने न्रेस बयान जारी कर कहा है कि ट्रैफिक नियंत्रण के लिए 250 स्काउट गाइड का चयन किया गया है. जिला संगठन आयुक्त राम भरोस पंडित के नेतृत्व में नगर थाना क्षेत्र में 150 स्काउट एवं अन्य थाना क्षेत्र 100 स्काउट गाइड को लगाया जायेगा.
  • शहर के व्यस्त चौक-चौराहे पर इनको तैनात किया जायेगा.
  • इन सड़कों के मार्ग में हुआ बदलाव
  • मिठनपुरा स्थित पानी टंकी के पास बैरिकेडिंग.
  • हरिसभा चौक के पास बैरिकेडिंग
कल्याणी चौक से देवी मंदिर की ओर जाने वाली सवारी गाड़ी छोटी कल्याणी, अमर सिनेमा, मिठनपुरा पानी टंकी तक ही जायेगी.

  • मुखर्जी सेमिनरी स्कूल रोड के दक्षिण छोर पर बैरिकेडिंग होगी.
  • एलआइसी लेन के दक्षिण व उत्तर छोर पर बैरिकेडिंग होगी.
  • देवी मंदिर के उत्तर साइड में 12 फुट ऊंचा टावर बनेगा.
  • देवी मंदिर रोड में गुरुद्वारा से सटे पूरब बैरिकेडिंग होगी.
  • देवी मंदिर के पश्चिम वुमेंस हॉस्टल के पास बैरिकेडिंग होगी.
  • देवी मंदिर रोड से पश्चिम तरफ रज्जू साह लेन में बैरिकेडिंग होगी.
  • केदारनाथ रोड से कल्याणी चौक की तरफ जानेवाली गाड़ियों को मोतीझील से मुड़ जायेगी.
  • जवाहरलाल रोड में वाहनों का इंट्री पूरी तरह बंद रहेगी.
छोटी सरैयागंज मोड़ पर टावर तरफ जानेवाली गाड़ियां सूतापट्टी मुख्य बाजार होकर बैंक रोड में निकलेंगी.
मस्जिद चौक से बैंक रोड में गाड़ियों का प्रवेश नहीं होगा.
अखाड़ाघाट रोड से सरैयागंज टावर की तरफ जानेवाले वाहन सिकंदरपुर राणीसती मंदिर से करबला की तरफ जायेंगे.
थाना चौक की तरफ से कोई भी सवारी गाड़ी (मोटरसाइकिल) कल्याणी चौक की तरफ नहीं जायेगी. गाड़ियां जवाहरलाल रोड से कल्याणी की तरफ जायेगी.
अघाेरिया बाजार हरिसभा जानेवाली सवारी गाड़ी आमगोला फ्लाईओवर होकर हरिसभा चौक से बाये दीवान रोड से कल्याणी की तरफ जायेगी.
गोला दुर्गा स्थान से पंकज मॉर्केट की ओर जानेवाली गाड़ी को पंकज मॉर्केट के सामने दक्षिण तरफ आदर्श विद्या मंदिर की तरफ मोड़ दी जायेगी. जो चैंबर ऑफ कॉमर्स के रास्ते जवाहरलाल रोड में निकलेगी.
मूर्ति विसर्जन के दिन अखाड़ाघाट पुल के उत्तरी तरफ यातायात नियंत्रण हेतु सवारी गाड़ियों को शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. अखाड़ाघाट पुल की तरफ भी कोई वाहन नहीं जायेगा.
पुरानी बाजार नाका से गोला रोड दुर्गा मंदिर की ओर सवारी गाड़ी नहीं प्रवेश करेगी, बल्कि पुरानी बाजार नाका से बांयी तरफ घूम कर छाता बाजार की तरफ जायेगी.
कृष्णा टॉकिज के सामने गोला रोड में किसी भी तरह के वाहनों का प्रवेश नहीं होगा.
इन स्थानों पर होगा मिनी नियंत्रण कक्ष
राज राजेश्वरी मंदिर, माड़ीपुर चौक, अखाड़ाघाट सिकंदरपुर ओपी, अखाड़ाघाट पुल के दोनों छोड़, दादर पुल के पास व दोनों छोड़ पर एक-एक मिनी नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. कलेक्ट्रेट में जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जिसका नंबर है 0621-2212377, 2216275 है. शहरी क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण को लेकर यातायात प्रभारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें