Advertisement
दुर्घटनाओं में शिक्षक समेत तीन की मौत, एक गंभीर
पारू/सरैया : पारू थाना क्षेत्र के चतुरपट्टी गांव में मंगलवार की सुबह बाइक दुर्घटना में 30 वर्षीय शिक्षक अरविंद कुमार साह गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जहां शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी . जानकारी हो कि मृतक शिक्षक अरविंद कुमार साह का घर चोचाही छपरा गांव में […]
पारू/सरैया : पारू थाना क्षेत्र के चतुरपट्टी गांव में मंगलवार की सुबह बाइक दुर्घटना में 30 वर्षीय शिक्षक अरविंद कुमार साह गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जहां शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी .
जानकारी हो कि मृतक शिक्षक अरविंद कुमार साह का घर चोचाही छपरा गांव में है.वे प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय भोजपट्टी में कार्यरत थे. मंगलवार को स्वच्छता पर निकलने वाले प्रभातफेरी में भाग लेने के लिए अपने घर से बाइक से स्कूल जा रहे थे कि चतुरपट्टी गांव के पास पीछे आ रहे एक बाइक सवार युवक शिक्षक अरविंद की बाइक में ठोकर मार दी, जिसे अरविंद की बाइक असंतुलित होकर एक पुल से जाकर टकरा गयी. इससे वे बुरी तरह जख्मी हो गये. इधर, शिक्षक की मौत पर शिक्षक संघ के सचिव राजकिशोर सिंह, राजीव रंजन उर्फ मन्ना समेत कई शिक्षकों ने गहरा शोक व्यक्त किया है.
वहीं, सरैया थाना क्षेत्र में पटेढ़ी गांव में सोमवार की की रात एक बाइक पर सवार दो लोग घोरपड़ास के सड़क पार करने के क्रम में चपेट में आ गये, जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों घायलों को परिजन पटना के निजी अस्पताल ले गये. यहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गयी, वहीं दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार, पटेढ़ी निवासी अनमोल सिंह व सोनू सिंह बाइक से सोमवार की देर रात घर लौट रहे थे. तभी सड़क पार कर रहे घोड़पडास की चपेट में आने से दोनों बाइक से जख्मी हो गये.पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार की देर शामअनमोल सिंह की मौत हो गयी.वहीं, सोनू की स्थिति गंभीर नानी हुई है.मामले की पुष्टि पूर्व पंसस अमीर सहनी ने किया.
इधर, बसेठा पंचायत के गोविंदपुर निवासी चनर राम के पुत्र संजय राम (35) की सड़क दुर्घटना में पारू थाना क्षेत्र के कमलपुरा में हो गयी, जबकि छोटा पुत्र के घायल हो गया. पोस्टमार्टम से शव आने के बाद दाह संस्कार कर दिया गया.घटना की सूचना पर विधायक अशोक कुमार सिंह ने शोकाकुलपरिवार को सांत्वना दी.
पानापुर में पांच लोग घायल
पानापुर. पानापुर ओपी क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम सड़क हादसों में पांच लोग घायल हो गये. एनएच-28 पर खरिका के पास बस व ट्रक के बीच टक्कर में दो यात्री जख्मी हो गये. बस मुजफ्फरपुर से नई दिल्ली जा रही थी. ओपी पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया. इधर,पानापुर चौक के पास मलंग स्थान के पास अनियंत्रित बाइक की ठोकर से एक महिला व उसकी पुत्री घायल हो गयी. बाइक सवार को भी लगी है. तीनों को इलाज के लिए कांटी पीएचसी में भर्ती कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement