Advertisement
मुजफ्फरपुर : मैदान में ग्रामीण प्रतिभाओं ने दिखाया दम
400 खिलाड़ी बने विजेता-उपविजेता मुजफ्फरपुर : कला संस्कृति-युवा विभाग व जिला प्रशासन की ओर से सिकंदरपुर स्टेडियम में चल रही जिला विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया. शाम को फुटबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, वुशु, वॉलीबॉल, कुश्ती, भारोत्तोलन, खो-खो, एथलेटिक्स, हॉकी, कराटे, ताइक्वांडो, हैंडबॉल, रग्बी के विजेता व उप विजेता 400 खिलाड़ियों को एडीएम […]
400 खिलाड़ी बने विजेता-उपविजेता
मुजफ्फरपुर : कला संस्कृति-युवा विभाग व जिला प्रशासन की ओर से सिकंदरपुर स्टेडियम में चल रही जिला विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया. शाम को फुटबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, वुशु, वॉलीबॉल, कुश्ती, भारोत्तोलन, खो-खो, एथलेटिक्स, हॉकी, कराटे, ताइक्वांडो, हैंडबॉल, रग्बी के विजेता व उप विजेता 400 खिलाड़ियों को एडीएम रंगनाथ चौधरी, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने सम्मानित किया.
इस प्रतियोगिता में सरकारी व निजी दोनों मिलाकर 112 स्कूल के करीब 3000 खिलाड़ियों भाग लिया. अंतिम दिन खो-खो, रग्बी, हैंडबॉल व कराटे प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस आयोजन को सफल बनाने में सभी जिला खेल संघ के प्रतिनिधि, 26 शारीरिक शिक्षक की अहम भूमिका रही.
खो-खो मैच में दो टीम के प्रतिनिधि में बहस. खो-खो मैच के दौरान दो टीम के प्रतिनिधि आपस में बहस करने लगे. वह रेफरी के स्कोर पर सवाल खड़ा कर रहे थे. लेकिन, आयोजन में तैनात खेल संघ के प्रतिनिधियों ने उन्हें समझाकर शांत कराया. इस कारण थोड़ी देर के लिए खेल बाधित रहा. इसके बाद दोबारा मैच शुरू हुआ.
पुरस्कार वितरण के दौरान मारपीट .पुरस्कार वितरण के समय स्टेडियम में दो खिलाड़ी के बीच हल्की मारपीट हुई. लेकिन, पुलिसप्रशासन व खेल आयोजकों के हस्तक्षेप के बाद मामला सुलझा. दो खिलाड़ी आपस में किसी बात को लेकर एक दूसरे पर थप्पड़ चला दिये.
इसके बाद खिलाड़ियों की भीड़ दोनों ओर से जमा हो गयी. लेकिन, स्टेडियम में मौजूद सिकंदरपुर ओपी प्रभारी ने तुरंत मामले को शांत कराया और दोनों खिलाड़ी को डांट फटकार कर स्टेडियम से बाहर भेजा. वहीं दोपहर में भी कुछ बाहरी लड़के स्टेडियम में घुस खिलाड़ी से उलझे थे. लेकिन मैदान में मौजूद खेल के संघ के प्रतिनिधियों ने तुरंत पुलिस की मदद से बाहरी लड़कों को बाहर कराया.
खेल का परिणाम
कराटे अंडर 14 बालिका वर्ग
38 किग्रा : पूजा कुमारी प्रथम न्यू सिटी प्रेप प. स्कूल
तान्वी यादव द्वितीय एलेन प्रो प. स्कूल
42 किग्रा : यशिका प्रथम न्यू सिटी प्रेप प. स्कूल
नंदनी श्रीवास्तव द्वितीय एलेने प्रेप प. स्कूल
46 किग्रा : मुस्कान प्रथम प्रभात तारा सीनियर सेकेंड्री स्कूल
रिमा कुमारी द्वितीय एलेन प्रेप प. स्कूल
50 किग्रा : अनिशा कुमारी प्रथम विश्व भारती प. स्कूल
यशी श्री द्वितीय न्यू सिटी प्रेप प. स्कूल
50 किग्रा से ऊपर : अंजली चौधरी प्रथम न्यू सिटी प्रेप प. स्कूल
श्रुति कुमारी द्वितीय सनराइज इंटरनेशनल स्कूल
अंडर 17 बालिका वर्ग
44 किग्रा : सुशीला प्रथम आरकेटी डेराई
48 किग्रा : सौम्या सिंह प्रथम ज्ञानदीप प. स्कूल
52 किग्रा : श्रुति कुमारी प्रथम आरपीएस प. स्कूल
56 किग्रा : कोमल कुमारी प्रथम नॉर्थ प्वाइंट चिल्ड्रेंस स्कूल
अंडर 14 बालक वर्ग
35 किग्रा : यश कुमार प्रथम जीडी मदर इ. स्कूल
आदित्य द्वितीय बहीलवारा भूगोला
40 किग्रा : नील केतू प्रथम न्यू सिटी प्रेप प. स्कूल
आयुष सिंह द्वितीय डीएवी खबरा
45 किग्रा : आनंद मोहन प्रथम संत जोसेफ प. स्कूल
विशाल कुमार द्वितीय रा.म.वि. सिकंदरपुर
50 किग्रा : अक्षत राज प्रथम जीडी मदर इ. स्कूल
शुभम कुमार द्वितीय नॉर्थ प्वाइंट स्कूल
55 किग्रा : मो दानिश प्रथम एलेन प्रेप प. स्कूल
दिव्यांशु द्वितीय जीडी मदर इ. स्कूल
60 किग्रा : प्रियांशु कुमार प्रथम न्यू सिटी प्रेप प. स्कूल
60 किग्रा से ऊपर : इशान कुमार सोनी जीडी मदर इ. स्कूल
अंडर 17 बालक वर्ग
45 किग्रा : रंजन राज प्रथम पारामाउंट एकेडमी
50 किग्रा : दिव्य प्रकाश प्रथम आरकेटी बेरई
54 किग्रा : कमल नयन प्रथम न्यू सिटी प्रेप प. स्कूल
मृत्युंजय कुमार द्वितीय विश्व भारती प. स्कूल
58 किग्रा : उत्कर्ष सिंह प्रथम डीएवी बखरी
62 किग्रा : चंदन कुमार प्रथम संत जोसेफ प. स्कूल
74 किग्रा : राजा रंजन प्रथम संत जोसेफ प. स्कूल
अंडर 19 बालक वर्ग
50 किग्रा : मो मेराज प्रथम आरजेकेएस कॉलेज
54 किग्रा : आयुष यादव प्रथम
62 किग्रा : मो उमर प्रथम श्याम नंदन सहाय कॉलेज
70 किग्रा : राज कुमार प्रथम लाइसेम इंटरनेशनल स्कूल
74 किग्रा : भव्य हृिशिकेश प्रथम एलपी शाही इंटर कॉलेज
78 किग्रा : आकाश राज प्रथम रेजोनेंस इंटरनेशनल स्कूल
खो-खो प्रतियोगिता अंडर 14 बालिका
माउंट लिटरा जी स्कूल बोचहां विजेता
जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल उप विजेता
अंडर 14 बालक
जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल विजेता
डीएवी खबरा उप विजेता
अंडर 17 बालिका
डीएवी कांटी विजेता
आरके सितल हाई स्कूल खरौना उप विजेता
अंडर 17 बालक
डीएवी कांटी विजेता
जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल उप विजेता
रग्वी बालक अंडर 14
म.वि. चढुआं कुढ़नी (20 अंक) विजेता
बुनियादी विद्यालय तुर्की (15 अंक) उप विजेता
अंडर 17 बालिका
रा. उत्क्र. उ.वि. चढुआं कुढ़नी (15 अंक) विजेता
प्रो. गर्ल्स हाई स्कूल सरैया (10 अंक) उप विजेता
हैंडबॉल बालक अंडर 17
चंद्रशील विद्यापीठ (4 अंक) विजेता
डीएवी कांटी (1 अंक) उप विजेता
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement