साहेबगंज : परसा सदन के पॉल्ट्री फॉर्म में शुक्रवार की रात थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने छापेमारी कर 35 कार्टन विदेशी शराब बरामद की. साथ ही पॉल्ट्री फॉर्म के मालिक अक्षय कुमार उर्फ चंदन कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस मामले में थानाध्यक्ष ने परसा सदन के किशुन महतो के पुत्र मंटु महतो पर भी मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. थानाध्यक्ष को दिये बयान में अक्षय कुमार उर्फ चंदन कुमार ने बताया कि बरामद शराब परसा सदन निवासी किशुन महतो के पुत्र मंटु महतो की है. किशुन महतो ने ही उसके पॉल्ट्री फॉर्म में शराब छिपाकर रखी थी. इसके बदले में उसने प्रति कार्टून सौ-सौ रुपये के हिसाब से भाड़ा देने की बात कही थी. बरामद शराब में पांच कार्टन (180 एमएल के), 12 कार्टून (375 एमएल के)व 18 कार्टन (750 एमएल के) शराब शामिल हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि मंटू महतो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Advertisement
पॉल्ट्री फॉर्म से 35 कार्टन शराब बरामद
साहेबगंज : परसा सदन के पॉल्ट्री फॉर्म में शुक्रवार की रात थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने छापेमारी कर 35 कार्टन विदेशी शराब बरामद की. साथ ही पॉल्ट्री फॉर्म के मालिक अक्षय कुमार उर्फ चंदन कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस मामले में थानाध्यक्ष ने परसा सदन के किशुन महतो के पुत्र मंटु […]
शराब के नशे में दो गिरफ्तार: कटरा. थाना क्षेत्र के खंगुराडीह चौक के पास से दो शराबियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. दोनों नशेड़ियों की पहचान बसंत निवासी मो कलामुद्दीन व खंगुराडीह निवासी रामप्रीत दास के रूप में की गयी है. बताया गया कि दारोगा हरेराम सिंह रात्रि गश्ती कर रहे थे. उसी समय दोनों नशे की हालत में घूम रहे थे.
नशे में हंगामा करते युवक धराया: हथौड़ी. पुलिस ने बलुआहां गांव में शराब पीकर हंगामा करते अनिल साह को धर दबोचा. वहीं, ठीकहीं गांव से मारपीट के आरोपित भुवनेश्वर सहनी को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी ने बताया कि दोनों आरोपितों को शनिवार को जेल भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement