मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर फायर स्टेशन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. तीन मंजिला बिल्डिंग, स्मार्ट पार्किंग, सर्विस प्वाइंट व हाईड्रोलिक प्लेटफॉर्म लगाया जायेगा. जिला अग्निशमन पदाधिकारी की ओर से भेजे गये प्रस्ताव को पुलिस भवन निर्माण विभाग से स्वीकृति मिल गयी है. बुधवार को पटना से पुलिस भवन निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर अपनी टीम के साथ चंदवारा फायर स्टेशन पहुंच निरीक्षण किया. करीब पांच घंटे तक इंजीनियरों की टीम ने इसका नक्शा तैयार किया. इसके बाद टीम वापस लौट गयी. अग्निशमन सूत्रों की माने, तो करीब चार करोड़ की लागत से अत्याधुनिक फायर स्टेशन बनाया जायेगा. अगले महीने से काम शुरू होने की संभावना है. इसमें पुराने भवन के मरम्मत भी कराने की बात कही गयी है.
Advertisement
चार करोड़ से शहर में बनेगा फायर स्टेशन, नक्शा तैयार
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर फायर स्टेशन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. तीन मंजिला बिल्डिंग, स्मार्ट पार्किंग, सर्विस प्वाइंट व हाईड्रोलिक प्लेटफॉर्म लगाया जायेगा. जिला अग्निशमन पदाधिकारी की ओर से भेजे गये प्रस्ताव को पुलिस भवन निर्माण विभाग से स्वीकृति मिल गयी है. बुधवार को पटना से पुलिस भवन निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर अपनी टीम के […]
जल्द मिलेगी 20 नयी मिक्सड टेक्नोलॉजी गाड़ी: बिहटा में तैयार हो रहीं 250 नयी मिक्सड टेक्नोलॉजी गाड़ियों में से मुजफ्फरपुर को 20 मिलने की संभावना है. सूत्र बताते हैं कि मुजफ्फरपुर कमिश्नरी होने के कारण यहां और भी गाड़ियों की जरूरत है. वर्तमान में यहां सात बड़ी और 11 छोटी मिक्सड टेक्नोलॉजी वाहन हैं. 20 और छोटी गाड़ी मिलने से अग्निकांड को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी. जिले में प्रतिवर्ष 300 से 400 के बीच अग्निकांड होती है.
बेला फायर स्टेशन में जल्द शुरू हो सकता है काम, भगवानपुर पर फैसला नहीं : बेला औद्योगिक केंद्र में फायर स्टेशन बनाने की स्वीकृति मुख्यालय से छह माह पहले ही मिल चुकी है. लेकिन, अभी तक इसका काम शुरू नहीं हो पाया है. लेकिन, अब जल्द ही शुरू हो सकता है. फायर स्टेशन के लिए विभाग ने जमीन की खोज शुरू कर दी है. जल्द ही नक्शा तैयार कर पुलिस भवन निर्माण विभाग को भेजा जायेगा. वहीं, भगवानपुर में दूसरी नयी फायर स्टेशन बनाने की घोषणा के बाद अभी भी मुख्यालय से मंजूरी नहीं मिली है.
सर्विस प्वाइंट के लिए जमीन तलाश रहा विभाग
हाइड्रॉलिक प्लेटफॉर्म से बहुमंजिला इमारतों में अगलगी पर पाया जायेगा काबू : शहर में बहुमंजिला इमारतों की संख्या में दिनों- दिन काफी इजाफा हो रही है. ऐसे में यहां अगलगी की घटना होने पर फायर टीम को पहुंचने के लिए काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ता है. यहां छोटी सीढ़ी कम पड़ जाती है. एेसे में हाइड्रॉलिक प्लेटफॉर्म से ही वहां तक फायर मैन पहुंच सकता है. जल्द ही मुजफ्फरपुर को भी हाइड्रॉलिक प्लेटफॉर्म मुख्यालय से दी जायेगी.
अत्याधुनिक फायर स्टेशन के निर्माण के लिए पटना से पुलिस भवन निर्माण की टीम आकर निरीक्षण किया है. जल्द ही काम शुरू होगा.
नागेंद्र उपाध्याय, फायर ऑफिसर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement