13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीएसइ ने सुधारे भौतिकी के अंक, रिजल्ट प्रकाशित

मुजफ्फरपुर: सीबीएसइ 12वीं कक्षा के परिणाम में जिन छात्रों को भौतिकी में एक से 33 अंक प्राप्त हुए थे, उन्हें अब 89 से 92 प्रतिशत अंक मिले हैं. बोर्ड ने अंक में सुधार कर फिर से रिजल्ट जारी किया है. छात्र स्कूल से अपने नये रिजल्ट को प्राप्त कर सकते हैं. भौतिकी में अंक बढ़ने […]

मुजफ्फरपुर: सीबीएसइ 12वीं कक्षा के परिणाम में जिन छात्रों को भौतिकी में एक से 33 अंक प्राप्त हुए थे, उन्हें अब 89 से 92 प्रतिशत अंक मिले हैं. बोर्ड ने अंक में सुधार कर फिर से रिजल्ट जारी किया है.

छात्र स्कूल से अपने नये रिजल्ट को प्राप्त कर सकते हैं. भौतिकी में अंक बढ़ने से छात्रों के रिजल्ट में भी फर्क आया है. पहले जिन छात्रों को 80 प्रतिशत अंक मिले थे, उन्हें अब 92 प्रतिशत अंक हो गये हैं. परीक्षा परिणाम आते ही कई छात्रों को निराशा हाथ लगी थी. उन्हें 80 से 95 प्रतिशत अंक आये थे, लेकिन भौतिकी में उन्हें एक से 23 अंक ही प्राप्त हुए थे.

शिकायत पर सुधारा रिजल्ट
भौतिकी में कम आने पर बच्चों ने स्कूल में शिकायत की थी. इसके बाद स्कूल ने बोर्ड से फिर से कॉपी जांच करने की बात कही. डीएवी बखरी के 15 से अधिक छात्रों को बाकी चार विषयों गणित, अंगरेजी, केमिस्ट्री व हिंदी में क्र मश: 95, 96, 85 प्रतिशत अंक मिले थे. कुछ बच्चों को तो भौतिकी में एक से 23 अंक दिये गये थे.

डीएवी की छात्र सृष्टि का नामांकन जापान यूनिवर्सिटी में हो चुका था. भौतिक में अंक कम आने के कारण वह परेशान थी. वहीं आस्था, अंकिता राज, आदित्य, मयंक व अभिषेक को भी कम अंक मिले थे. इन छात्रों को अब 91 से 92 प्रतिशत अंक मिले हैं. साथ ही नवोदय विद्यालय के 36 छात्रों को भी भौतिकी में अच्छे अंक मिला है. डीएवी के प्राचार्य एसके झा ने कहा कि सीबीएसइ दिल्ली व पटना कार्यालय से बात की गयी, उसके बाद दोबारा रिजल्ट प्रकाशित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें