मुजफ्फरपुर : बकरीद को लेकर डीएम मो सोहैल ने शनिवार को शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. इसमें समिति सदस्यों से कहा कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने में सहयोग करें. अफवाहों से बचने के लिए लोगों को प्रेरित व शिक्षित करें. किसी तरह की सूचना मिलने पर उसकी जानकारी प्रशासन को दें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके. बैठक में समिति सदस्यों ने कुछ सुझाव दिये, जिसे डीएम से गंभीरता से सुनते हुए संबंधित पदाधिकारी को इस संबंध में कार्रवाई का निर्देश दिया.
वहीं, सदस्यों ने सभी को पहचान पत्र मुहैया कराने को कहा. इस पर डीएम ने विचार किये जाने की बात कही. सदस्यों ने पर्व के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति, मस्जिद के आस-पास व वहां जाने वाले रास्तों में सफाई की बात कही. नगर आयुक्त को विशेष रूप से सफाई का निर्देश दिया गया.