मुजफ्फरपुर : अहियापुर थानाक्षेत्र के मुरादपुर दुल्लाह गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने गृहस्वामी मो जाकिर हुसैन को कमरे में बंद कर दूसरे कमरे से पांच लाख की संपत्ति चोरी कर ली. शनिवार की सुबह मो जाकिर के शोर मचाने पर मुहल्ले के लोगों ने उसके कमरे का दरवाजा खोला. तब उसे घटना की जानकारी हुई. मामले को लेकर उसने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Advertisement
गृहस्वामी को बंद कर पांच लाख की संपत्ति ले भागे
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थानाक्षेत्र के मुरादपुर दुल्लाह गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने गृहस्वामी मो जाकिर हुसैन को कमरे में बंद कर दूसरे कमरे से पांच लाख की संपत्ति चोरी कर ली. शनिवार की सुबह मो जाकिर के शोर मचाने पर मुहल्ले के लोगों ने उसके कमरे का दरवाजा खोला. तब उसे घटना की […]
दर्ज प्राथमिकी में मो जाकिर हुसैन ने बताया है कि उसके पुत्र की शादी 27 अगस्त को होनी है. शादी के लिए कर्ज लेकर आभूषण की खरीदारी की थी. शुक्रवार की रात दस बजे वह खाना खाकर कमरे में सोने चले गये. देर रात सीढ़ी के रास्ते चोर उसके घर में दाखिल हो गये. उसके कमरे को बाहर से लॉक कर दिया.
वहीं, दूसरे कमरे का ताला काट उसमें रखे गोदरेज आलमारी का लॉक तोड़ दिया और उसमें रखा डेढ़ लाख रुपये नकद, कीमती कपड़े व आभूषण समेत पांच लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली.
अहियापुर मुरादपुरदुल्लाह गांव में हुई घटना
सीढ़ी के रास्ते घर में घुसे थे चोर
डेढ़ लाख नगद, जेवरात ले गये
अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement