मुजफ्फरपुरः विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर शनिवार को कई संस्थाओं ने कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इंडियन डेंटल एसोसिएशन के अलावा करीब आधा दर्जन सामाजिक संगठनों ने तंबाकू के प्रयोग पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया. आइडीए की ओर से रेडक्रॉस परिसर से सुबह रैली निकाली गयी. इसमें रोटरी लिच्छवी, लायंस सेंट्रल, नई सुबह कैंसर फाउंडेशन व दाऊदी इंटरनेशनल स्कूल की भागीदारी रही. रैली का नेतृत्व डेंटल सजर्न डॉ सीएस मिश्र व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण शाह कर रहे थे. रैली में शामिल डॉक्टर व समाजसेवी लोगों से तंबाकू का प्रयोग नहीं करने का संकल्प कराते चल रहे थे. यह रैली टावर चौक पहुंची. यहां तंबाकू उत्पादों की होली जलायी गयी. इस मौके पर डॉ विकास अग्रवाल, डॉ दमन, डॉ अनुज, डॉ रंधीर सिंह, डॉ राजेश, डॉ तरुण कुमार, डॉ मजूमदार, डॉ शोभना
चंद्रा, डॉ कुणाल, डॉ ऋतुकांत, डॉ रितुराज, डॉ विश्वास, डॉ कुणाल कांत तिवारी, डॉ आकृति सहित कई डॉक्टर मौजूद थे. रैली के बाद इन डॉक्टरों ने अपने क्लीनिक में नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया. आइडीए के सीडीएच संयोजक डॉ विकास कुमार ने कहा कि विभिन्न डॉक्टरों के यहां हुई जांच में 40 मरीजों में कैंसर के प्रारंभिक लक्षण मिले.
डॉक्टरों ने सरकार से की मांग
-तंबाकू उत्पादों की कीमतें बढ़ायी जाये, जिससे इसकी बिक्री में कमी आये
-यदि इसे नहीं रोका गया तो 2020 तक देश में 1.5 मिलियन लोगों की जायेगी जान
-घरेलू हिंसा पर प्रतिबंध लगाने को तंबाकू के उपयोग पर लगे रोक
तंबाकू से मुक्ति के लिए शिव को करें याद : तंबाकू निषेध के लिए आमगोला रोड स्थित सुख शांति भवन में सेमिनार व चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. मौके पर संस्था की मुख्य संचालिका रानी दीदी ने कहा कि तंबाकू से बने पदार्थो से मुक्ति पानी है तो मुक्तेश्वर परमात्मा शिव को याद करना चाहिए. उन्होंने कहा कि शरीर से एक अलग सत्त आत्मा है. जब हम इस स्मृति में रहेंगे तो परमात्म अनुभूतियों का नशा चढ़ेगा. दूसरा नशा स्वयं समाप्त हो जायेगा. उन्होंने कहा कि पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन की 2011 रिपोर्ट के अनुसार तंबाकू उत्पादों से होने वाली बीमारियों की वजह से देश की अर्थव्यवस्था पर सालाना एक लाख करोड़ का बोझ बढ़ रहा है. मौके पर मुख्य वक्ता के तौर पर डॉ एनकेपी सिंह, डॉ रामजी प्रसाद, जलेश्वर भाई, बीबी सिन्हा ने भी विचार व्यक्त किये. यहां चित्रों की प्रदर्शनी भी लगायी गयी थी. जिसमें तंबाकू के दुष्प्रभावों को दरशाया गया था. कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी एचएल गुप्ता व धन्यवाद ज्ञापन वंदा बहन ने किया.
तंबाकू पर प्रतिबंध के लिए सीएम को पत्र
ब्रrार्षि कल्याण परिषद् ने सीएम को पत्र लिख कर सूबे से तंबाकू पर प्रतिबंध की मांग की है. संगठन के राम किशोर ने पत्र भेज कर कहा है कि तंबाकू के उपयोग के कारण बच्चों पर भी गलत प्रभाव पड़ रहा है. इससे जनित बीमारियों के कारण स्वास्थ्य की देखभाल में भी सुविधा होगी.