Advertisement
मुजफ्फरपुर : केंद्रीय कारा से भागलपुर गये सात सजायाफ्ता बंदी
मुजफ्फरपुर : शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा से सात सजायाफ्ता बंदियों को जेल प्रशासन ने भागलपुर विशेष कारा स्थानांतरित कर दिया है. इन सजायाफ्ता बंदियों को आगे की सजा भागलपुर में ही भुगतनी होगी. विगत सप्ताह जेल में बंदियों के हंगामे के बाद सजायाफ्ता बंदियों के स्थानांतरण से अन्य कैदियों में नाराजगी बढ़ रही है. […]
मुजफ्फरपुर : शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा से सात सजायाफ्ता बंदियों को जेल प्रशासन ने भागलपुर विशेष कारा स्थानांतरित कर दिया है. इन सजायाफ्ता बंदियों को आगे की सजा भागलपुर में ही भुगतनी होगी. विगत सप्ताह जेल में बंदियों के हंगामे के बाद सजायाफ्ता बंदियों के स्थानांतरण से अन्य कैदियों में नाराजगी बढ़ रही है. जेल सूत्रों के अनुसार जेल स्थानांतरण में मो. जावेद, बबलू कुमार और रत्नेश झा का नाम प्रमुख हैं.
हंगामे के दौरान बंदियों के साथ हो रहे अत्याचार की शिकायत मो. जावेद ने ही की थी. शुक्रवार को मुख्यालय पटना से एक टीम जांच के लिए मुजफ्फरपुर जेल पहुंच रही है. इधर, बंदियों का कहना है कि जब शिकायतकर्ता ही भागलपुर जेल भेज दिया गया है तो जांच टीम किसका बयान लेगी.
इधर, जेल अधीक्षक ने बताया कि प्रशासनिक दृष्टिकोण से सात बंदियों को भागलपुर स्थानांतरित कर दिया गया है. इन बंदियों के स्थानांतरण का पिछले दिनों हुए विधि व्यवस्था की समस्या से कुछ लेना देना नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement