मुजफ्फरपुर: मुख्यमंत्री सेतु, सड़क एवं क्षेत्र विकास परियोजना की बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग के दो कार्यपालक अभियंताओं को अनुपस्थित होना महंगा पड़ा. बैठक में सभी सदस्यों ने इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इस पर डीएम अनुपम कुमार ने दोनों कार्यपालक अभियंताओं के विरुद्ध प्रपत्र ‘क’ गठित करने का निर्देश जिला योजना पदाधिकारी को दिया.
जन प्रतिनिधियों ने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा किसी विधानसभा क्षेत्र के लिए 3.25 करोड़ व किसी विधानसभा क्षेत्र में 1.25 करोड़ की योजना का निविदा कराने पर आपत्ति जतायी. इस पर डीएम ने विभाग के परियोजना अभियंता को जवाब तलब किया. कहा, जब पिछली बैठक के अनुसार, सभी सदस्यों के लिए 2-2 करोड़ की योजना ली जानी है तो इतना अंतर कैसे हुआ. उन्होंने निविदा को रद्द करते हुए पु:न सदस्यों से संपर्क कर नयी निविदा निकालने को कहा है.
पुल निर्माण निगम पर बरसे सदस्य : बैठक में पुल निर्माण निगम पर सभी सदस्य बरसे. सभी ने एक स्वर से कहा कि विभाग के अभियंता उनकी बात नहीं सुनते हैं. इतना ही नहीं, बैठक में सदस्यों ने योजनाओं के पूर्ण होने के बाद उसका उद्घाटन विधायकों से नहीं करवाने की भी शिकायत की. विधान पार्षद दिनेश सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने 12 वर्ष के कार्यकाल के दौरान एक भी योजना का उद्घाटन नहीं किया है. औराई विधायक राम सूरत राय की शिकायत थी कि उनकी योजना निविदा में नहीं ली गई.
कांटी विधायक ई अजीत कुमार ने कांटी के गौसी छपरा में कार्य अधूरा रहने और घटिया किस्म के ईंट लगाये जाने की बात कही. साथ ही इसकी जांच करवा कर जिला अभियंता व जिला परिषद के विरुद्ध कार्रवाई की मांग डीएम से की. सदस्यों ने डीएम से सकरा के चंदनपट्टी में मुख्यमंत्री सेवा यात्र के दौरान लगाये गये सभी शिलापट्ट कहां गये, इसकी जांच करवाने की मांग की है. इस पर डीएम ने सभी योजनाओं के कार्यस्थल पर बोर्ड लगवाने का निर्देश दिया.
मंत्री ने कहा, सभी योजनाओं को डाले वेबसाइट पर : मंत्री रमई राम ने कहा कि मुशहरी नवादा चौक से मनिका विशुनपुर चांद बांध तक की 190.73 लाख रुपये योजना कार्य पूरा नहीं हुआ. बावजूद इसके कार्य कर रही एजेंसी केसीआर हैदराबाद को 1.60 लाख रुपये के भुगतान पर आपत्ति दर्ज कराई. मंत्री रमई राम की मांग पर सभी योजनाओं को जिला वेबसाइट पर अपलोड कराने व उसके साप्ताहिक अपडेट करवाने का निर्देश जिला योजना पदाधिकारी को दिया गया. बैठक में मंत्री रमई राम, विधायक ई अजीत कुमार, विधायक सुरेश कुमार शर्मा, विधायक अशोक कुमार सिंह, विधायक दिनेश प्रसाद कुशवाहा, विधायक बृज किशोर सिंह, विधायक सुरेश कुमार चंचल, विधायक राम सूरत राय, विधान पार्षद दिनेश प्रसाद सिंह उपस्थित थे.
इनका रद्द होगा टेंडर : पुल निर्माण निगम ने दस पुल के निर्माण के लिए टेंडर निकाला है. जिसमें पांच पुल का टेंडर तीन करोड़ से अधिक है. तीन क रोड़ से अधिक की लागत से बनने वाले पुल का टेंडर रद कर पुन टेंडर निकाला जायेगा. ये टेंडर तीन करोड़ से अधिक के है. इसमें मुशहरी प्रखंड के पताही पंचायत अंतर्गत एलपी शाही महाविद्यालय के समीप फरदो नदी पर आरसीसी पुल व पहुंच पथ बनाना है. जिसकी लागत 3.25 करोड़ है.
कुढ़नी प्रखंड के खरौना डीह में मलिकपुर शाखा नहर आरडी 640 पर आरसीसी पुल व पहुंच पथ 3.22 करोड़ से बनाना है.
मोतीपुर प्रखंड के महबल में आरसीसीपुल व पहुंच पथ 3.20 करोड़ से बनाना है. सरैया प्रखंड के कोल्हुआ में दारोगा महतो के घर के नजदीक नहर पर आरसीसी पुल व पहुंच पथ 3.25 करोड़ से बनाना है. पारू प्रखंड के भगवानपुर सिमरा सहदेव भगत के घर के नजदीक नहर पर आरसीसी पुल व पहुंच पथ 3.27 करोड़ की राशि से बनाना के लिए टेंडर किया गया था.