मुजफ्फरपुर : शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने को लेकर शहर में चार ओवरब्रिज माड़ीपुर, मोतीझील, आमगोला व भगवानपुर हैं. लेकिन आज चार ओवर ब्रिज पर ऑटो का अवैध स्टैंड बन चुका है और प्रशासन खामोश है. कभी-कभी प्रशासनिक हलचल तक इन पुलों पर अवैध पार्किंग को लेकर कार्रवाई होती है और फिर स्थिति शिथिल हो जाती है. पुल के चढ़ाई पर ही ये ऑटो चालक एक लाइन से ऑटो खड़ा रखते हैं, ऐसे में नीचे ऊपर व ऊपर से नीचे घुमने वाले वाहन चालकों को परेशानी होती है.
इस कारण जाम की स्थिति बनी रहती है. सबसे खराब स्थिति भगवानपुर पुल की है. जहां पताही की ओर से आने के क्रम में पुल की चढ़ाई के दौरान दोनों ओर पुल पर ऑटो की लंबी कतार लगी रहती है. इसके अलावा पुल के नीचे तो पूछे ही मत. कमोबेश यही स्थिति मोतीझील पुल की है. अब धीरे-धीरे आमगोला पुल होकर भी अवैध रूप से ऑटो का परिचालन होने लगा है. वहीं माड़ीपुर पुल की स्थिति भी स्थित भयावह है. जबकि आरटीए की बैठक में मोतीझील व आमगोला पुल होकर सवारी ऑटो के परिचालन पर रोक लगायी जा चुकी है.
लेकिन परिचालन बंद करना तो दूर इस पर ऑटो चालकों अवैध ऑटो स्टैंड बना लिया है. इनकी मनमानी इस कदर है कि भले जाम फसे, लेकिन यह अपनी जगह हिलते नहीं, अगर किसी ने दूसरे गाड़ी वाली ने बहस की तो हंगामा शुरू कर देते हैं. जब कभी बड़े आला अधिकारी जाम में फंसते हैं, तो एक दो दिन कार्रवाई होती है उसके बाद स्थिति जस-के-तस हो जाती है.