शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक ऐसी स्थिति
Advertisement
पिक आवर में लो-वोल्टेज व ट्रिपिंग से उपभोक्ता परेशान
शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक ऐसी स्थिति कमजोर अर्थिंग, ओवरलोड व बिजली चोरी लो-वोल्टेज के कारण मुजफ्फरपुर : बिजली समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है. तापमान बढ़ने के साथ ही बिजली समस्या गहराती जा रही है. लो-वोल्टेज व बिजली ट्रिपिंग से उपभोक्ता परेशान हैं. शाम के समय पिक […]
कमजोर अर्थिंग, ओवरलोड व बिजली चोरी लो-वोल्टेज के कारण
मुजफ्फरपुर : बिजली समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है. तापमान बढ़ने के साथ ही बिजली समस्या गहराती जा रही है. लो-वोल्टेज व बिजली ट्रिपिंग से उपभोक्ता परेशान हैं.
शाम के समय पिक आवर में 5 से रात के 11 बजे यह समस्या बनी रहती है. इसके अलावा दिन में भी बिजली की ट्रिपिंग होती है. बीबीगंज निवासी अभिषेक ने बताया कि रोज शाम को वोल्टेज सीधे कम जाता है. फिर देर रात के बाद वोल्टेज में सुधार होता है. कच्ची-पक्की निवासी विजय ने बताया कि सुबह में व शाम को निश्चित ही दो से तीन घंटे वोल्टेज कम रहता है. शिकायत करने पर भी कोई सुनने वाला नहीं है.
मदनानी लेन निवासी संजय कुमार ने बताया कि जब से गर्मी बढ़ी है वोल्टेज की परेशानी बढ़ गयी है. ढंग से एसी नहीं चल पाता है. अगर रात के 8 बजे फेज उड़ता है तो वह रात में नहीं बनता सीधे सुबह बनता है.
वहीं उपभोक्ताओं की शिकायत है कि कंप्लेन नंबर जल्दी इनका लगता नहीं, जब लगता है तो मामूली फेज बनाने का कंप्लेन दो तीन घंटे बाद दुरुस्त होता है. इसके अलावा बालूघाट, सिकंदरपुर, दाउदपुर कोठी, बैरिया, दामोदरपुर, ब्रह्मपुरा, भगवानपुर, गोबरसही श्रीनगर कॉलोनी, माड़ीपुर, मझौलिया आदि सभी प्रमुख इलाकों में यह स्थिति बनी हुई है. सूत्रों की माने तो ग्रिड से वोल्टेज की समस्या नहीं है, वोल्टेज की समस्या उनके आपूर्ति में तकनीकी कारण से है. मामले में एस्सेल के पीआरओ राजेश चौधरी ने बताया कि शाम के समय लोड अधिक बढ़ने पर थोड़ा वोल्टेज में उतार चढ़ाव होता है. ट्रांसफॉर्मर के अर्थिंग को दुरुस्त करने को लेकर लगातार काम जारी है.
वोल्टेज कमने का तीन प्रमुख कारण : अभी दोनों ग्रिड से एस्सेल द्वारा पिक आवर में करीब 150 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की जा रही है. लेकिन वोल्टेज कमने का प्रमुख कारण ओवरलोड ट्रांसफॉर्मर व ट्रांसफॉर्मर के अर्थिंग का कमजोर होना है. गर्मी बढ़ने के साथ जमीन की नमी काफी नीचे चली गयी है और एस्सेल द्वारा ट्रांसफॉर्मर के अर्थिंग को समय पर दुरुस्त नहीं किया जाता है. वहीं शाम के समय वोल्टेज का एक प्रमुख कारण बिजली चोरी है. शाम के समय अवैध रूप से कई लोग पोल पर हुक फंसाकर बिजली जलाते है. इस कारण शाम के समय उस ट्रांसफॉर्मर पर लोड बढ़ता है. बिजली चोरी रोकने में एस्सेल पूरी तरह नाकाम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement