मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा आदर्श नगर रोड नंबर तीन में गुरुवार की देर रात चोरी करने पहुंचे कच्छा- बनियान गिरोह के बदमाश से अधिवक्ता सुनील कुमार सिंह का पुत्र अविनाश भिड़ गया. करीब पांच मिनट तक वह अकेले बदमाशों को घेरे रहा. इसके बाद बदमाशों ने अविनाश के ऊपर रोड़ेबाजी करके जख्मी कर दिया. उसके शोर मचाने के बावजूद मुहल्ले के लोग नहीं पहुंचे . मौका पाते ही सभी बदमाश घर के पीछे के रास्ते से फरार हो गये.
Advertisement
कच्छा-बनियान गिरोह से भिड़ा युवक, जख्मी
मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा आदर्श नगर रोड नंबर तीन में गुरुवार की देर रात चोरी करने पहुंचे कच्छा- बनियान गिरोह के बदमाश से अधिवक्ता सुनील कुमार सिंह का पुत्र अविनाश भिड़ गया. करीब पांच मिनट तक वह अकेले बदमाशों को घेरे रहा. इसके बाद बदमाशों ने अविनाश के ऊपर रोड़ेबाजी करके जख्मी […]
रात्रि ढाई बजे खिड़की का ग्रिल काट कमरे में घुसे थे बदमाश . अविनाश ने बताया कि उसके पापा और मम्मी डॉक्टर से दिखाने के लिए दिल्ली गये हुए हैं. वह भी दिल्ली में रहकर डिफेंस की तैयारी कर रहा है. गुरुवार को ही वह घर आया था. लाइट नहीं रहने के कारण रात को खाना- खाने के बाद छत पर सोने चला गया. रात्रि करीब ढाई बजे उसे घर में किसी के होने का एहसास हुआ. वह नीचे आया तो कुछ आवाज सुनाई दिया. कोने वाले कमरे में जाकर देखा खिड़की का ग्रिल खुला हुआ था. एक बदमाश कमरे के अंदर था जबकि दूसरा खिड़की के छज्जी पर बैठा हुआ था. बाकी दो बदमाश कैंपस में खड़े थे. उसने शोर मचाते हुए बदमाश को पकड़ना को पकड़ना चाहा लेकिन, कैंपस में खड़े बदमाशों ने उसपर रोड़ेबाजी शुरू कर दिया. वह संभल पाता कि कमरे व खिड़की पर बैठा दोनों बदमाश कूदकर कैंपस में चले गये. वहां से चारों फरार हो गये. अविनाश का कहना है कि बदमाश अपने मनसूबे में कामयाब नहीं हो पाये. लेकिन, अगर कुछ सामान गायब किया होगा तो उसके माता- पिता के दिल्ली से लौटने के बाद ही पता चल पायेगा.
चार की संख्या में पहुंचे थे बदमाश, खिड़की का ग्रिल काट घर में हुए थे दाखिल
सूचना के ढाई घंटे
बाद पहुंची पुलिस
शुक्रवार को की सुबह साढ़े छह बजे उसने घटना की सूचना अविनाश ने पुलिस दी. सूचना के ढाई घंटे बाद साढ़े आठ बजे पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की. पुलिस के लेट पहुंचने से मुहल्ले के लोगों में आक्रोश व्याप्त है. इस बाबत अविनाश के चाचा अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह ने थाने में लिखित शिकायत दी है. इसके आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement