11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चमकी बुखार से पीड़ित छह बच्चे पीआइसीयू में भरती

मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच में बुधवार को चमकी बुखार से पीड़ित छह बच्चों को गंभीर हालत में भरती कराया गया. सभी बच्चों का इलाज पीआइसीयू वार्ड में चल रहा है. बच्चों के परिजनाें बताया कि सुबह में उठने के साथ ही बच्चों को चमकी हाेने लगी. चमकी होकर बेहोश हो गये. इसके बाद अस्पताल लाये. यहां उन्हें […]

मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच में बुधवार को चमकी बुखार से पीड़ित छह बच्चों को गंभीर हालत में भरती कराया गया. सभी बच्चों का इलाज पीआइसीयू वार्ड में चल रहा है. बच्चों के परिजनाें बताया कि सुबह में उठने के साथ ही बच्चों को चमकी हाेने लगी. चमकी होकर बेहोश हो गये. इसके बाद अस्पताल लाये. यहां उन्हें पीआइसीयू वार्ड में भर्ती किया गया.
डॉक्टर ने बताया कि सभी बच्चे का ब्लड सैंपल पैथलॉजी जांच के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही बीमारी की जानकारी होगी. फिलहाल, सभी बच्चों का इलाज लक्षण के आधार पर किया जा रहा है.
पीड़ितों में मोतीपुर प्रखंड के सेरेनाबाद गांव निवासी विंदेश्वर राय का एक वर्षीय पुत्र संजीव कुमार, मीनापुर के मधुबनी गांव निवासी जुनैद अंसारी की दो माह की बेटी पुत्री आयशा, वैशाली भगवान गोरौल गांव निवासी अखिलेश राम की पांच वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी, करजा थाने के झखरा गांव निवासी अशोक राय की नौ वर्षीय बेटी रानी कुमारी, कांटी थाने के खरगी गांव के मुन्ना पासवान का आठ वर्षीय पुत्र बबलू कुमार, अहियापुर के झपहांडीह गांव के मो सहजाद की छह वर्षीय पुत्री साजदा शामिल हैं. इसमें चार बच्चे की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें